ब्रेकिंग:

भारत में होने वाले FIFA U-17 विश्व कप में उत्तर कोरिया की जगह लेगा चीन

कुआलालंपुर। भारत में 11 से 30 अक्टूबर तक होने वाले फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप में बुधवार को उत्तर कोरिया की जगह चीन को शामिल किया गया। उत्तर कोरिया ने इस टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया था। एएफसी (एशियाई फुटबॉल परिसंघ) महिला फुटबॉल समिति ने पिछले साल 14 अक्टूबर को फैसला किया था कि यदि कोई टीम फीफा प्रतियोगिताओं से हटती है तो एशियाई टीमों में उसकी जगह सबंधित क्वालीफाईंग प्रतियोगिता में अगली सर्वोच्च रैंकिंग पर रहने वाली टीम को दी जाएगी।

एएफसी ने बुधवार को कहा, ‘‘एएफसी महिला फुटबॉल समिति को पता चला है कि उत्तर कोरिया भारत में होने वाले फीफा अंडर-17 विश्व कप 2022 और कोस्टारिका में होने वाले फीफा अंडर-20 महिला विश्व कप 2022 में अपनी टीम नहीं उतार पाएगा।’’ उसने कहा, ‘‘चीन 2019 में थाईलैंड में खेले गये एएफसी अंडर-16 महिला चैंपियनशिप में तीसरे स्थान पर रहा था, वह 11 से 30 अक्टूबर के बीच भारत में होने वाले फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप 2022 में जापान और मेजबान भारत के साथ एशिया का प्रतिनिधित्व करेगा।’’

कोस्टारिका में 10 से 28 अगस्त तक होने वाले फीफा अंडर-20 महिला विश्व कप 2022 में जापान और दक्षिण कोरिया के साथ आस्ट्रेलिया एएफसी का प्रतिनिधित्व करेगा जो एएफसी अंडर-19 महिला चैंपियनशिप 2019 में चौथे स्थान पर रहा था। भारत को 2020 में फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप की मेजबानी करनी थी लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था।

Loading...

Check Also

सर्वोदय विद्यालयों की राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिनखिलाड़ियों ने दिखाया भरपूर जोश

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : केडी सिंह बाबू स्टेडियम, लखनऊ में आयोजित सर्वाेदय विद्यालयों …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com