नई दिल्ली : पाकिस्तान भारत में बड़ी आतंकी साजिश को अंजाम देने की नई तैयारी कर रही है. भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के पास मौजूद रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तानी आर्मी के 50 कमांडो आतंकियों को टैक्टिकल ट्रेनिंग देने में मदद कर रहे हैं. जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में ट्रेनिंग देकर रेशियन और कदलन गली के रास्ते कश्मीर घाटी में घुसपैठ का कराने का प्लान है. इसके अलावा स्पेशल सर्विस ग्रुप (एसएसजी) के 80 कमांडो मुज्जफराबाद में खास ट्रेनिंग ले रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान के स्पेशल सर्विस ग्रुप (SSG) के 80 कमांडो पाक अधिकृत कश्मीर की राजधानी मुज्जफराबाद में खास ट्रेनिंग ले रहे हैं.
एजेंसियों के मुताबिक इस ट्रेनिंग के बाद SSG के कमांडो मुजाहिद बटालियन की मदद कर भारत में आतंक फैला सकते हैं. सुरक्षा एजेंसियों के पास इस बात की भी जानकारी है कि आतंकी उरी सेक्टर में हाजीपुर नाला को पार करके भारतीय सुरक्षा बलों पर हमले का खतरनाक प्लान बना रहे हैं. जानकारी के मुताबिक जम्मू कश्मीर के उरी सेक्टर के सामने PoK में पाक आर्मी ‘जूरा वैली’ और ‘जब्बार वैली’ में कंक्रीट बंकर बना रहा है. भारतीय सुरक्षा एजेंसियां जब जवाबी कार्रवाई करती है तो आतंकी और पाकिस्तानी सेना के जवान इसी कंक्रीट बंकर में छिपकर जान बचाते हैं. आज तक को सूत्रों ने जानकारी दी है कि जम्मू कश्मीर के राजौरी के सामने PoK के हजीरा से घुसपैठ कराने के लिए पाकिस्तान आर्मी बॉर्डर के उसपार गांवों में आतंकी छिपा रखें हैं. पाकिस्तान लगातार मौके का इंतजार कर रहा है, ताकि इन आतंकियों को सीमापार कराकर भारत भेजा जा सके.