अनुपूरक न्यूज एजेंसी, पटना।राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने कहा है कि भाजपा नहीं चाहती कि बिहार का विकास हो। इसीलिए पटना में हुए निवेशक सम्मेलन पर वह सवाल खड़े कर रही है। भाजपा के एजेंडे में यदि बिहार का विकास रहता तो वह निवेशक सम्मेलन की ऐतिहासिक उपलब्धियों का स्वागत करती । राजद प्रवक्ता ने कहा कि पहली बार तीन सौ से ज्यादा कम्पनियों ने बिहार में 50,530 करोड़ रुपए निवेश करने के समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किया है। इससे बिहार के हजारों लोगों को नौकरी और रोजगार मिलेगा। राजद प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी एवं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव जी के यशस्वी नेतृत्व में बिहार की इंडिया गठबंधन की सरकार की प्राथमिकता है कि बिहार के युवाओं को बिहार में हीं काम मिले, उधोग धंधे लगे साथ हीं राज्य सम्पन्नता और स्मृद्धि के पथ पर निरंतर अग्रसर रहे। जबकि भाजपा का सोच इसके ठीक उलट है। इसीलिए उसके नेताओं द्वारा हास्यास्पद बातें कही जा रही है। भाजपा नेता सुशील मोदी जी कह रहे हैं कि दबाव डालकर निवेशकों से एमओयू पर हस्ताक्षर कराए गए वहीं भाजपा नेता भीम सिंह को निवेशकों का सम्मेलन फ्लॉप दिखाई पड़ रहा है। राजद प्रवक्ता ने कहा कि बिहार के बारे में भाजपा नेता लगातार दुष्प्रचार कर बिहार की छवि खराब करने का अभियान चलाते रहे। उनका बराबर यह प्रयास रहा कि कोई भी निवेशक बिहार नहीं आए। इसके बावजूद बड़ी संख्या में निवेशकों के बिहार आने और यहां की हकीकत को देखकर बड़े पैमाने पर यहां निवेश करने को तैयार होने पर भाजपा की बेचैनी बढ़ गई है। राजद प्रवक्ता ने कहा कि जबतक भाजपा बिहार की सत्ता पर काबिज रही किसी कम्पनी द्वारा बिहार में एक पैसा भी निवेश नहीं किया गया। आज जब निवेशक बिहार के प्रति आकर्षित हो रहे हैं तो भाजपा नेता अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं।
भाजपा नहीं चाहती बिहार का विकास: चित्तरंजन गगन
Loading...