ब्रेकिंग:

भाजपा को सता रहा पंचायत चुनाव हारने का डर, महामारी के नाम पर कर रही खेल- अखिलेश

अशाेक यादव, लखनऊ। बाराबंकी शहर के पल्हरी ग्राम के निकट स्थित मोहनलाल स्नातक विद्यालय मे शनिवार को स्व. बेनीप्रसाद वर्मा की प्रथम पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में पूर्व सांसद स्व. बेनीप्रसाद की प्रतिमा का अनावरण किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि अखिलेश यादव ने कहा कि लाल टोपी से भाजपा सरकार घबरा रही है। क्यूंकि लालटोपी की सरकार बनने जा रही है।

बंगाल में वैश्विक बीमारी का कोई फर्क नहीं है। यहां पंचायती चुनाव हारने का भाजपा को खतरा है तो, यहां कोरोना महामारी के नाम पर खेल चलाया जा रहा है।

मंच पर सपा नेताओ के साथ पूर्व कारागार मंत्री राकेश वर्मा ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष माला पहना कर प्रतीक चिन्ह भेंट करते हुऐ उनका स्वागत किया। स्व. बेनीप्रसाद वर्मा के पुत्र पूर्व कारागार मंत्री राकेश वर्मा ने अपने पिता की मूर्ति अनावरण कार्यक्रम पर कहा इतने बड़े पैमाने पर नहीं करना चाहता था। लेकिन राष्ट्रीय अध्यक्ष के कहने पर किया।

मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का स्वागत करने के बाद राकेश वर्मा ने अपने भाषण में कहा की बेनी बाबू/नेता जी का सपना पूरा करके 2022 में अखिलेश को मुख्यमंत्री बनायेगे, सपा की सरकार बनना बाबू जी को अंतिम श्रद्धांजलि होगी। राकेश वर्मा ने यह भी कहा की, कि मै कोई राजनीतिक बात नहीं करना चाहता, लेकिन राजनीति के बिना कुछ हो भी नहीं सकता।

समाजवादी पार्टी के प्रदेश स्तर से लेकर जनपद और ब्लॉक स्तर के बड़े से लेकर स्थानीय नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। जिनमें पूर्व प्रदेश महासचिव अरविन्द सिंह गोप, पूर्व मंत्री फरीद महफूज किदवई, एमएलसी राजेश यादव हो सदर विधायक सुरेश यादव, जैदपुर विधायक गौरव रावत और जिलाध्यक्ष हाफ़िज़ अयाज़ एवं पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. कुलदीप सिंह यह सभी मंच पर उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त एक अन्य मंच भी बनाया गया था जिस पर अन्य सपा नेताओ की भारी संख्या में मौजूदगी रही।

Loading...

Check Also

संविधान की शपथ लेकर असंवैधानिक कार्य करना लोकतंत्र के लिए घातक – राम गोविंद चौधरी

लोकतांत्रिक व्यवस्था में सुधार की गुंजाइश या संविधान के नाम पर सिर्फ हंगामा खड़ा कर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com