ब्रेकिंग:

भाजपा का दामन थामने के बाद पहली बार सीतापुर पहुंचे जितिन प्रसाद, कहा- ‘प्रधानमंत्री के हाथों को मजबूत करें’

सीतापुर। भारतीय जनता पार्टी का दामन थामने के बाद बुधवार को पहली दफा सीतापुर आए पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद का कई जगहों पर भव्य स्वागत हुआ। उन्होंने ऋषि-मुनियों की तपोभूमि नैमिषारण्य की पावन धरती पर पहुंचकर सबसे पहले चक्रतीर्थ में आचमन किया। उसके बाद हनुमानगढ़ी और मां ललिता देवी मंदिर में शीश नवाया।

इस मौके पर मीडिया के सवालों के जवाब में पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मैंने काफी विचार-विमर्श के बाद यह निर्णय लिया है। भारत के बदलते परिपेक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी सबसे विशाल व सशक्त संगठन है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जोकि निर्णायक नेतृत्व दे रहे हैं और नए भारत का निर्माण कर रहे हैं। उनके नेतृत्व में व भारतीय जनता पार्टी के संरक्षण में सदस्यता लेकर अगर थोड़ा सा भी भारत के प्रति योगदान देने का अवसर मिला तो अपने आप को सफल मानूंगा।

र्व केंद्रीय मंत्री ने कहा की भारत को मजबूत करें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करें और भारतीय जनता पार्टी को मजबूत करें। जिले के दौरे पर आए पूर्व केंद्रीय मंत्री ने मीडिया के सवालों के जवाब देने के बाद कई घंटे तक नैमिषारण्य के कई मठ मंदिरों में जाकर पूजा अर्चना की।

उनका गुरुवार को हरदोई जिले का दौरा भी प्रस्तावित है। नैमिषारण्य से वह जिला मुख्यालय भी पहुंचेंगे। यहां लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में भाजपा नेताओं के साथ मंत्रणा करेंगे। साथ ही मीडिया से भी मुखातिब होंगे। भाजपा नेता संजय मिश्र ने बताया की शाम 3:00 बजे लोक निर्माण विभाग गेस्ट हाउस में पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद प्रेस वार्ता भी करेंगे। नैमिषारण्य में पूर्व केंद्रीय मंत्री के साथ मिश्रिख से भाजपा विधायक रामकृष्ण भार्गव, हरगांव विधायक सुरेश राही, पूर्व एमएलसी राकेश सिंह व रामकिंकर पांडे सहित सैकड़ों समर्थक मौजूद थे।

Loading...

Check Also

बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में 23 आश्रितों को कनिष्ठ सहायक व 01 को चतुर्थ श्रेणी पद पर मिली तैनाती

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में शनिवार को …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com