ब्रेकिंग:

बोर्ड परीक्षा कंट्रोल रूम एवं मॉनिटरिंग सेंटर का डिप्टी सीएम ने किया निरीक्षण

लखनऊ। यूपी बोर्ड परीक्षाओं को हर हाल में नकलविहीन संपन्न कराने के लिए उप मुख्यमंत्री डाॅ. दिनेश शर्मा ने पूरी कमान अपने हाथ में ले रखी है। बेसिक शिक्षा मंत्री डाॅ. दिनेश शर्मा बोर्ड परीक्षाओं के पहले दिन से ही खुद विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का दौरा कर निरीक्षण कर रहे हैं। प्रदेश भर के परीक्षा केन्द्रों पर नजर रखने के लिए लखनऊ स्थित माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में हाईटेक कंट्रोल रूम एवं मॉनिटरिंग सेंटर बनाया गया है। शनिवार को उप मुख्यमंत्री ने दूसरी बार मॉनिटरिंग सेंटर का निरीक्षण करने पहुंचे।

उप मुख्यमंत्री ने कंट्रोल रूम एवं मॉनिटरिंग सेंटर में काम रहे लोगों से बातचीत कर पूरी व्यवस्था की जानकारी हासिल की। साथ ही कुछ परीक्षा केन्द्रों पर मौके पर ही फोन कर उन्हें निर्देश भी दिए। अधिकारी ने पूरे सिस्टम की कार्यप्रणाली के बारे में डिप्टी सीएम को विस्तार से जानकारी दी।

निरीक्षण के बाद मीडिया कर्मियों को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा, बोर्ड परीक्षाएं पूरी तरह से पारदर्शी और सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न हो रही हैं। हर दिन दोनों पालियों में लाखों परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं। प्रदेश भर में एक-दो घटनाओं को छोड़कर कहीं से भी अभी तक कोई अप्रिय घटना सामने नहीं आई है। डिप्टी सीएम ने बताया कि 20 फरवरी को मऊ से एक शिकायत मिली थी। जिसकी जांच चल रही है। इसके अलावां गाजीपुर में कुछ छात्र परीक्षा के पूर्व ही काॅपी लिखने की कोशिश कर रहे थे। जिन्हें एसटीएफ ने दबोच लिया था।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले दिनों कुछ भ्रामक समाचार प्रकाशित हुए थे। जिनमें कहा गया था कि कई जगह पर्चा आउट हो गया है। डिप्टी सीएम ने दावा किया कि यह बात बिल्कुल झूठी है। अफवाहों के आधार पर कहीं कोई काम नहीं होता। अभी तक पूरी पारदर्शिता के साथ परीक्षाएं संपन्न हुई हैं।

डिप्टी सीएम ने कहा कि पिछले वर्षों की तुलना में इस बार कम विद्यार्थियों ने परीक्षाएं छोड़ी हैं। वर्ष 2017 में करीब 12 लाख 50 हजार छात्रों ने परीक्षाए छोड़ी थी। 2018 में करीब 8 लाख 50 हजार, 2019 में करीब 6 लाख 50 हजार छात्र परीक्षाओं में शामिल नहीं हुए।

अब तक के आंकड़ों के हिसाब से इस बार 3 लाख 29 हजार वि़द्यार्थियों ने परीक्षाएं छोड़ी हैं। डिप्टी सीएम ने कहा कि परीक्षाएं छोड़ने वाले विद्यार्थियों की ज्यादातर संख्या ऐसे छात्रों की है, जिन्होंने कई जगह से फार्म भरे थे। कहा कि पहले एक चलन था कि छात्र कई जगहों से फार्म भरते थे। बाद में जहां से नकल की सुविधा मिलती थी, वहां परीक्षा दे देते थे।

Loading...

Check Also

दिल्ली में बीजेपी और आप के खिलाफ लहर, कांग्रेस की बनेगी सरकार : अलका लांबा 

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव में कालकाजी से अपनी उम्मीदवारी …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com