बाॅलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे अपने फैशन की वजह से हमेशा ही सुर्खियों में रहती हैं। एक्ट्रेस का एयरपोर्ट हो या कोई पार्टी अनन्या का लुक हमेशा ही सबके होश उड़ा देता है। अनन्या इंडस्ट्री की फेमस स्टार किड्स में से एक हैं। हाल ही में स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 एक्ट्रेस की कुछ तस्वीरें सोशल साइट पर वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में अनन्या बेहद ही हाॅट लग रही हैं। दरअसल, बीती रात मलाइका ने अपना 46वां बर्थडे सेलिब्रेट किया, जिसमें कई स्टार्स ने शिरकत की। अनन्या भी इसी पार्टी में पहुंची थी। लुक की बात करें तो चंकी पांडे की बेटी बेकलेस ब्लैक ड्रेस में कहर ढा रही हैं। अनन्या ने मिनिमल मेकअप, ओपन हेयर्स से अपने लुक को पूरा किया था। इसके साथ ही उन्होंने ब्लैक हील्स पेयर की हैं। अनन्या कैमरे के सामने कातिलाना अंदाज में पोज दे रही हैं। एक्ट्रेस की इन तस्वीरों को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो अनन्या ने हाल ही में फिल्म श्पति, पत्नी और वोश् की शूटिंग खत्म की है। अनन्या इंडस्ट्री की फेमस स्टार किड्स में से एक हैं। हाल ही में स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 एक्ट्रेस की कुछ तस्वीरें सोशल साइट पर वायरल हो रही हैं। फिल्म में उनके साथ कार्तिक आर्यन और भूमि पेडनेकर हैं। इसके अलावा अनन्या ईशान खट्टर के साथ फिल्म खाली पीली में नजर आएंगी।
बैकलेस ड्रेस में पार्टी में छाईं अनन्या पांडे, बोल्ड लुक ने उड़ाए सबके होश
Loading...