
अशाेक यादव, लखनऊ। बेसिक शिक्षा विभाग में 13 जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारी बुधवार को बदल दिए गये। जबकि तीन अधिकारियों का तबदला डॉयट पर कर दिया गया। इस बारे में जानकारी देते हुए विशेष सचिव आरवी सिंह ने बताया कि इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है।
साथ ही सभी अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि सभी अधिकारी तत्काल चार्ज संभालें। विशेष सचिव ने बताया कि अजय कुमार गुप्ता को वरिष्ठ डॉयट प्रवक्ता रायबरेली से बेसिक शिक्षा अधिकारी बहराइच बनाया गया है, रामपाल सिंह को सहायक उप शिक्षा निदेशक प्रयागराज से बीएसए बांदा बनाया गया है।
वहीं हरीश चन्द्र नाथ को बीएसए बांदा से वरिष्ठ प्रवक्ता जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान चित्रकूट बनाया गया है। राजीव रंजन मिश्रा को वरिष्ठ प्रवक्ता जिला डॉयट मुरादाबाद से बीएसए चित्रकूट बनाया गया है। जय सिंह को वरिष्ठ प्रवक्ता चंदौली से बीएसए उन्नाव बनाया गया है।
प्रदीप कुमार पाण्डेय को बीएसए उन्नाव से वरिष्ठ प्रवक्ता डॉयट प्रयागराज बनाया गया है। सुरेन्द्र सिंह को प्रधानाचार्य राज्य शारीरिक प्रशिक्षण विद्यालय रामपुर से बीएसए शाहजहां पुर बनाया गया है। जयकरन यादव बीएसए बिजनौर बनाया गया है।
प्रियंका के बाद राहुल गांधी से मिलने पहुंचे सिद्धू, पार्टी में अहम जिम्मेदारी मिलने के अटकले तेज
अजय कुमार सिंह डॉयट अंबेडकर नगर से बीएसए बाराबंकी बनाया गया है। संतोष कुमार सिंह को सह जिला विद्यालय निरीक्षक प्रतापगढ़ से बीएसए मऊ बनाया गया है। दीपिका चतुर्वेदी को वरिष्ठ प्रवक्ता डॉयट बाराबंकी से बीएसए गोंडा बनाया गया है। महेन्द्र प्रताप सिंह को बीएसए बंदायु बनाया गया है।
शहीन को बीएसए डॉयट प्रवक्ता हापुड़ से बीएसए हाथरस बनाया गया है। धमेन्द्र सक्सेना को वरिष्ठ प्रवक्ता डॉयट मेरठ से जिला बीएसए गौतमबुद्ध नगर बनाया गया है। धीरेन्द्र कुमार को बीएसए गौतमबुद्ध नगर से वरिष्ठ प्रवक्ता डॉयट आगरा बनाया गया है। वहीं प्रभु राम चौहान को वरिष्ठ प्रवक्ता डायट मऊ से बीएसए श्रावस्ती बनाया गया है।