दिल्ली: दिल्ली सरकार ने दुनिया की सबसे बड़ी बीयर निर्माता कंपनी एनह्युशर-बुश इनबेव को उसके उत्पाद बेचने से तीन साल की रोक लगा दी है। यह प्रतिबंध इसलिए लगाया गया है क्योंकि कंपनी स्थानीय टैक्स नहीं भर रही थी। दिल्ली सरकार ने इस महीने की शुरुआत में ये निर्देश दिया था जो पिछले तीन साल से चल रही जांच के आधार पर था। इस जांच में पाया गया कि बीयर बनाने वाली कंपनी सबमिलर को एबी इनबेव ने 2016 में 100 अरब डॉलर में खरीदा था। यह कंपनी फर्जी बारकोड का इस्तेमाल कर दिल्ली के फुटकर विक्रेताओं को बीयर बेच रही थी। एबी इनबेव ने दिल्ली सरकार के आरोपों को खारिज करते हुए अदालत में इसके खिलाफ अपील करने की बता कही है।
दिल्ली सरकार की जांच रिपोर्ट के अनुसार, ‘सबमिलर डूप्लीकेट बारकोड से रिटेलरों को बीयर सप्लाई कर टैक्स में छूट ले रहा था।’ पिछले हफ्ते दिल्ली सरकार ने अपने एक अन्य आदेश में कहा है कि एबी इनबेव को तीन साल के लिए ब्लैकलिस्ट कर दिया जाना चाहिए। इसके साथ ही दिल्ली में स्थित एबीइनबेव के दो गोदामों को भी सील किया जाएगा। इस आदेश के अनुसार अब यह कंपनी दिल्ली के बाजारों से हर तरीके के काम के लिए प्रतिबंधित कर दी गई है, जब तक कि कंपनी इसके खिलाफ अपील नहीं करती। एबी इनबेव कई मशहूर बीयर ब्रैंड जैसे- बडवाइजर, हेगार्डन और स्टेला अर्टायज बनाती है। इसके आदेश के मुताबिक अब दिल्ली के बीयर शौकीनों को अगले आदेश तक इन ब्रैंड्स के बीयर नहीं मिलेंगे।