
अनुपूरक न्यूज एजेंसी, लखनऊ। बीबीडी शैक्षणिक परिसर में हो रहे चार दिवसीय श्री गणेश महोत्सव 2022 के प्रथम दिन प्रसिद्ध अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त भजन गायक ओंकार शंखधर एवं उनके ग्रुप द्वारा भावपूर्ण प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम की शुरुआत ओंकार शंखधर द्वारा जय गणेश जय गणेश जय गणेश प्यारे द्वारा की गई। तत्पश्चात जय गणपति वंदन गण नायक, अच्चुतं केषवम् राम नारायणम्, रामनाम अति मीठा, जय भोले भण्डारी शिव हर आदि भजनों को सुनकर उपस्थित श्रोता मंत्रमुगध हो गये। कीर्ति त्रिवेदी ने ऊँ नमों श्री गंजाननाय, शिवनाथ तेरी महिमा, सहीव को जिसने पूजा भजन गाकर पंडाल में उपस्थित दर्शको को झूमने पर मजबूर कर दिया। तबले पर सुभाष शर्मा, की बोर्ड पर रिंकू, एवं ढोलक, पैड पर दीपक ने बेहतरीन संगीत की प्रस्तुति दी।आज इस महोत्सव में बीबीडी एजुकेशनल ग्रुप के छात्र-छात्राओं एवं आसपास के गांवो से हजारो की संख्या में उपस्थित होकर भजन संध्या का भरपूर आनन्द लिया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि भाजपा संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह और किंजल सिंह डीजी मेडिकल एजुकेशन रही। जिनका एजुकेशनल ग्रुप की चेयरपर्सन श्रीमती अलका दास गुप्ता, बीबीडी ग्रुप के प्रेसिडेंट विराज सागर दास ने पुष्प गुच्छ और मोमेंटो देकर स्वागत किया।आज की सांयकालीन महाआरती में बीबीडी एजुकेशनल ग्रुप की चेयरपर्सन श्रीमती अलका दास गुप्ता, बीबीडी ग्रुप के प्रेसीडेंट विराज सागर दास, वाइस प्रेसीडेंट देवांशी दास ने भाग लिया और महाप्रभु श्री गणेश जी की आरती की। इस अवसर पर हजारों लोग उपस्थित रहे।कल होने वाले कार्यक्रमों में बीबीडी शिक्षण समूह के छात्रों द्वारा सांस्कृतिक, सामाजिक व श्री गणेश चतुर्थी पर्व के विभिन्न कार्यक्रम होंगे।