उत्तराखंड : भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के एक विधायक ने शर्मनाक बयान दिया है. उत्तराखंड के ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक सुरेश राठौर ने मुस्लिम बहुल्य इलाके की तुलना पाकिस्तान से की है. विधायक धनौरी इलाके में एक सड़क के शिलान्यास में आए थे. इसी दौरान बीजेपी विधायक ने कहा, ‘हमारे विधानसभा क्षेत्र का 67 किलोमीटर का दायरा है. जितनी सड़कें बनवाई जा रही है, उसमें से 52 फीसदी हिस्सा तो मुस्लिम बहुल्य क्षेत्र में आता है, जो पाकिस्तान है. 48 फीसदी हिस्सा हिंदू क्षेत्र में आता है, जिस पर हमको राजनीति करनी है. जिनके वोटो से जीतकर हम राजनीति में आते हैं. शर्मनाक बयान देने के बाद बीजेपी विधायक ने कहा कि मुझे नहीं फर्क पड़ता कि लोग क्या कहते हैं. बीजेपी विधायक ने क्षेत्र विशेष को बताया कि यह पूरा पाकिस्तान है. एक वीडियो क्लिप में बीजेपी विधायक का बयान दर्ज हो गया. अब यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बीजेपी विधायक ने कहा कि हमें यह निश्चित करना होगा कि इस इलाके में रोड का निर्माण सही तरीके से हुआ है, कोई भी शिकायत स्वीकार नहीं की जाएगी. बीजेपी के पास ज्वालापुर विधानसभा सीट पर 2012 से ही कब्जा है. यह विधानसभा सीट हरिद्वार जिले के अंदर आती है.
बीजेपी विधायक सुरेश राठौर ने दिया विवादित बयान, कहा- मुस्लिम बाहुल्य इलाके को बताया पाकिस्तान
Loading...