अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई। बैठक को लेकर दिल्ली में उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि करीब 172 उम्मीदवारों के नाम की पहली सूची तय की गई है। उम्मीदवारों की पहली लिस्ट 15 जनवरी को जारी हो सकती है।
बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में केंद्रीय मंत्री अमित शाह, अनुराग ठाकुर, धर्मेंद्र प्रधान और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल रहें। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह वर्चुअल रूप से बैठक में शामिल रहें।