बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा बीपीएससी 2018 (BPSC 2018) 64वीं सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा 16 दिसम्बर 2018 को दोपहर 12.00 बजे से 2.00 बजे तक आयोजित कराई जाएगी। बीपीएससी 2018 (BPSC 2018) परीक्षा के लिए आयोग ने राज्य के 35 जिलों में 808 परीक्षा बनाए हैं। बीपीएससी 2018 (BPSC 2018) में करीब 5,50,000 उम्मीदवार शामलि होंगे। बिहार लोक सेवा आयोग ने इस भर्ती सबसे अधिक पदों पर निकाली है। बीपीएससी 2018 (BPSC 2018) परीक्षा के माध्यम से विभन्न विभागों में 1465 खाली पद भरे जाएंगे। बीपीएससी (BPSC) ने बीपीएससी 2018 (BPSC 2018) 64वीं सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा के लिए सभी परीक्षा केन्द्रों पर पेपर और कॉपियां भेज दी है। बीपीएससी ने भर्ती परीक्षाओं में हो रही गड़बड़ियों को देखते हुए सभी जिलों के प्रशासन को परीक्षा केन्द्रों पर कड़ी सुरक्षा इंतजाम करने आदेश दिए हैं। बीपीएससी 2018 (BPSC 2018) के लिए आवेदन प्रक्रिया 3 अगस्त से शुरू हुई थी और 3 सितंबर 2018 तक चली थी। आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथ 10 सितंबर 2018 थी।
बीपीएससी 2018 (BPSC 2018) के कुल पदों की संख्या -1465
बीपीएससी 2018 में पद का नाम और पद की संख्या
बीपीएससी 2018 पदों के नाम,बीपीएससी 2018 पदों की संख्या
राजस्व अधिकारी 571
आपूर्ति निरीक्षक 223
ब्लॉक पंचायत राज अधिकारी 133
ब्लॉक कल्याण अधिकारी 122
ब्लॉक अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी 75
सहायक निदेशक 54
श्रम प्रवर्तन अधिकारी 53
पुलिस सब इंस्पेक्टर 40
बिहार प्रशासनिक सेवा 40
जांच अधिकारी 34
शाखा अधिकारी 25
सहायक रजिस्ट्रार 24
ग्रामीण विकास अधिकारी 21
योजना अधिकारी 13
वाणिज्य कर अधिकारी 10
कनिष्ठ रजिस्ट्रार 08
जूनियर चुनाव अधिकारी 08
शहर कार्यकारी अधि कारी 07
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी 06
जिला लेखा परीक्षा अधिकारी 04
गन्ना अधिकारी 02
जनसंपर्क अधिकारी 02
जेल गार्ड 02
बीपीएससी 2018 (BPSC 2018) के लिए शैक्षणिक योग्यता
बीपीएससी 2018 (BPSC 2018) परीक्षा के लिए उम्मीदवारों के लिए ग्रेजुएट की डिग्री या इससे संबधित कोई पढ़ाई होना जरूरू है।
बीपीएससी 2018 (BPSC 2018) के लिए आयु
बीपीएससी 2018 (BPSC 2018) के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 20 साल और अधिकतम आयु 37 साल होनी चाहिए। ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 3 साल की और एसससी,एससटी वर्ग के उम्मीदवार को 5 साल की और दिव्यांग को 10 साल की आयुसीमा में छूट मिलेगी।
BPSC 2018 परीक्षा पैटर्न (BPSC 2018 Exam Pattern)
BPSC 2018 परीक्षा तीन चरणों में पूरी होगी। पहले प्रारंभिक परीक्षा फिर मुख्य परीक्षा और अंत में इंटरव्यू होगा। मेरिट लिस्ट मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर तैयार की जाएगी।
बीपीएससी 2018 प्रारंभिक परीक्षा – बीपीएससी 2018 प्रारंभिक परीक्षा में सामान्य विज्ञान, राजनीति, अर्थव्यवस्था, इतिहास और राष्ट्रीय आंदोलन से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे। इन को हल करने के लिए उम्मीदवार को 120 मिनट में मिलेंगी। यह परीक्षा कुल 150 अंकों की होगी।
बीपीएससी 2018 मुख्य परीक्षा – बीपीएससी 2018 मुख्य परीक्षा में वे उम्मीदवार शामिल होंगे जिन्हों ने बीपीएससी 2018 प्रारंभिक परीक्षा पास की हो। मुख्य परीक्षा में सामान्य हिंदी, सामान्य अध्ययन पेपर-1, सामान्य अध्ययन पेपर-2 , वैकल्पिक पेपर होगा ये पेपर कुल 900 अंक के होंगे। सामान्य हिंदी में पास उम्मीदवारों की ही दूसरे पेपर कॉपियां चेक होंगी।
बीपीएससी 2018 इंटरव्यू- बीपीएससी 2018 मुख्य परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को इंटरव्यू का मौका मिलेगा। इटरव्यू के माध्यम से इंटरव्यू बोर्ड के सदस्य उम्मीदवार के व्यक्तित्व के पहलूओं की जांच करेंगे। यह 120 अंक का होता है।
बीपीएससी 2018 रिजल्ट (BPSC 2018 Result)
बीपीएससी 2018 (BPSC 2018) परीक्षा 16 दिसंबर को आयोजित कराई जाएगी। परीक्षा होने बाद उम्मीदवार को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार होता है। बीपीएससी 2018 (BPSC 2018) का रिजल्ट उम्मीदवार रिजल्ट घोषित होने के बाद बीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर देख सकते हैं।
बिहार लोक सेवा आयोग 2018: 16 दिसंबर को होगा बीपीएससी 2018 परीक्षा, जानें पूरी डिटेल्स
Loading...