ब्रेकिंग:

बिहार में जुटाई जा रही है RSS, सहयोगी संगठनों की जानकारी, विशेष शाखा के पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों एक हफ्ते में मांगी रिपोर्ट

बिहार : पुलिस की स्पेशल ब्रांच, आरएसएस (RSS) और उसके सभी सहयोगी संगठनों के बारे में जानकारी जुटा रही है. 28 मई को एक पत्र को विभाग के सभी बड़े अधिकारियों को प्रेषित किया गया है. विशेष शाखा के पुलिस अधीक्षक ने सभी क्षेत्रीय पुलिस उपाधीक्षकों और सभी जिला विशेष शाखा पदाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि एक हफ्ते में आरएसएस और उससे जुड़े सहयोगी संगठनों की पूरी जानकारी जुटाएं. इन संगठनों के पदाधिकारियों के नाम, पता, दूरभाष और व्यवसाय के बारे में जानकारी मांगी गई है. पत्र में आरएसएस समेत 19 संगठनों के नाम हैं. जिनमें विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, हिंदू महासभा और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भी शामिल हैं. बता दें कि आरएसएस को भारतीय जनता पार्टी का वैचारिक संरक्षक कहा जाता है.

इसकी स्थापना 27 सितंबर 1925 को डॉ केशव हेडगेवार ने की थी. इस समय इसके सरसंघचालक मोहन भागवत हैं. विशेष शाखा के पुलिस अधीक्षक ने सभी क्षेत्रीय पुलिस उपाधीक्षकों और सभी जिला विशेष शाखा पदाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि एक हफ्ते में आरएसएस और उससे जुड़े सहयोगी संगठनों की पूरी जानकारी जुटाएं. इन संगठनों के पदाधिकारियों के नाम, पता, दूरभाष और व्यवसाय के बारे में जानकारी मांगी गई है. पत्र में आरएसएस समेत 19 संगठनों के नाम हैं. जिनमें विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, हिंदू महासभा और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भी शामिल हैं. वहीं इस मामले में सरकार का कहना है कि ये एक रुटीन प्रक्रिया है.

Loading...

Check Also

लेफ्टिनेंट जनरल अनिंद्य सेनगुप्ता ने एएमसी स्टेडियम में अग्निवीर अभ्यर्थियों को प्रोत्साहित किया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : मध्य कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल अनिंद्य …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com