Breaking News

बिना दर्शकों के होंगे एफआईएच प्रो लीग के घरेलू मैच, 26 फरवरी से शुरू होगा टूर्नामेंट

भुवनेश्वर। भारतीय पुरुष और महिला टीमों के स्पेन के खिलाफ एफआईएच प्रो लीग के घरेलू मुकाबले 26 और 27 फरवरी को यहां दर्शकों के बिना खेले जायेंगे। हॉकी इंडिया ने एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी। ये मैच कलिंगा स्टेडियम पर होंगे।

हॉकी इंडिया ने कहा ,” इन मैचों को टीवी पर ही देखा जा सकता क्योंकि हॉकी इंडिया और एफआईएच ने इनका आयोजन दर्शकों के बिना कराने का फैसला किया है ।” भारतीय टीम इसके बाद 19 और 20 मार्च को अर्जेंटीना से खेलेगी। इसके बाद दो और तीन अप्रैल को भारतीय महिला और पुjरुष टीमें इंग्लैंड की मेजबानी करेगी।

महासंघ ने कहा कि मार्च के बाद होने वाले मैचों के लिये हालात की समीक्षा फरवरी के आखिर में की जायेगी। हॉकी इंडिया ने कहा ,” इस इलाके में हॉकी इतनी लोकप्रिय है कि मैदान दर्शकों से भर जायेगा। आयोजकों का मानना है कि कोविड प्रोटाकॉल का पालन करते हुए इतने दर्शकों को संभालना आसान नहीं होगा ।”

Loading...

Check Also

पटना के अभिषेक सोनू, पोकर में दिखा रहे अपना जलवा

लाइव-स्‍ट्रीमिंग के दौरान मनीमेकर का प्रतिष्ठित ब्रेसलेट जीता सूर्योदय भारत समाचार सेवा, पटना : नेशनल ...