- दुकानदारों का हजारों रुपए का हुआ सामान चोरी
बिधूना औरैया। बिधूना नगर के भगत सिंह चौराहे पर स्थित पांच दुकानों के ताले तोड़कर बीती रात अज्ञात चोरों ने नकदी समेत हजारों रुपए कीमत का माल चुरा लिया है।मुख्य चौराहे पर हुई चोरी की वारदात से नगर के बाशिंदों में हड़कंप मच गया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिधूना नगर के मुख भगतसिंह चौराहे पर स्थित राम रतन पुत्र कन्हैयालाल के जनरल स्टोर की दुकानों के ताले चटका कर अज्ञात चोर लगभग 50000 रूपए कीमत का सामान चुरा ले गए हैं।इन्हीं अज्ञात चोरों ने समीप के संजीव बाथम की भी दुकान के ताले चटकाए लेकिन उसका सामान चोरी होने से बच गया है।
इन्हीं अज्ञात चोरों ने समीप के दीप चंद्र पुत्र प्रेमशंकर की दुकान के ताले तोड़कर 2500रूपये नगदी समेत लगभग 40000 रूपए कीमत का सामान चुरा लिया है।इन्हीं अज्ञात चोरों ने समिति अखिलेश पुत्र अनंतराम की साइकिल की दुकान के भी ताले तोड़कर छुटपुट नुकसान किया है वही समीप के रमेश चंद्र पुत्र कन्हैयालाल की दुकान के ताले तोड़कर अज्ञात चोरों ने छुटपुट नुकसान किया है।
नगर के प्रमुख चौराहे पर हुई चोरी की इस वारदात से कस्बाई दुकानदारों में हड़कंप मच गया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई और मौका मुआयना कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
Loading...