अशाेक यादव, लखनऊ। बाराबंकी में हर वर्ष लगने वाला प्रतिष्ठित देवा मेला इस बार नहीं लगेगा। जिलाधिकारी आदर्श सिंह कोविड-19 के चलते इस बार मेला स्थगित करने का आदेश दिया है।
देश भर में प्रतिष्ठित यह मेला करीब डेढ़ सदी पुराना है। इसे कार्तिक उर्स के नाम से भी जाना जाता है। इस मेले की शुरूआत खुद हाजी वारिस अली शाह ने अपने वालिद की याद में की थी।
आज यह प्रदेश और देश के नामी मेलों में शुमार है। 10 दिन तक चलने वाले इस मेले में देश भर से दुकानदार, कलाकार ओर कारोबारी शिरकत करते हैं।
इस मेले में धार्मिक गतिविधियों के साथ-साथ व्यावसायिक, सांस्कृतिक और खेल प्रतियोगिताओं का भी आयोजन होता है। आस्था और गंगा-जमुनी तहजीब का पर्याय देवा मेला में लाखों जायरीन सूफी संत अकीदत पेश करने आते हैं।