ब्रेकिंग:

बाढ़ आश्रय स्थलों में बुनियादी सुविधाओं का अभाव: प्रो. मनोज कुमार झा

 
राहुल यादव, नई दिल्ली/पटना। आरजेडी के प्रो. मनोज कुमार झा ने राज्य सभा में तत्काल बाढ़ आश्रय स्थलों में बुनियादी सुविधाओं का अभाव के मामले पर चर्चा के लिए कहा है। 
उन्होंने बताया है कि मेरे राज्य बिहार के उत्तर और सीमांचल के जिलों के लोग प्रत्येक वर्ष भयावह बाढ़ का सामना करते है । छोटे बच्चे , महिला , वृद्ध , पशु और तमाम सारे लोग अपने आप को बाढ़ के क़हर से बचाने के लिए क़रीब दो से ढाई माह तक संघर्ष करते है । इसी को मद्देनज़र रखते हुए राज्य और केंद्र सरकार ने बहुत सारे रुपए खर्च करके बाढ़ आश्रय स्थल का निर्माण कराया है । मगर इनमे से ज़्यादातर आश्रय स्थल सुविधा विहीन है । जैसे शौचालय का ना होना , शौचालय व पेयजल के लिए चापाकल नहीं लगाया जाना , पशुपालकों के लिए चारा नहीं होना आदि बहुत सारी समस्याओं का आश्रय स्थल में मौजूद होना । इसीलिए बाढ़ आने पर भी इनमे कोई आसरा नहीं लेता । उन्होंने आगे कहा है कि बाढ़ के दुःख से पीड़ित जनता की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार के साथ उचित परामर्श करके इन बाढ़ आश्रय स्थल में न्यायोचित सुविधा को शीघ्र बहाल किया जाए । 

Loading...

Check Also

बिहार के लचर स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल कैग की रिपोर्ट में खुल गयी है : एजाज अहमद

अनुपूरक न्यूज़ एजेंसी , पटना : बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता एजाज अहमद …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com