ब्रेकिंग:

बर्ड फ्लू : केजरीवाल सरकार ने वापस लिया गाजीपुर पोल्ट्री मार्केट बंद करने का आदेश, चिकन की बिक्री और आयात से रोक हटाई

एशिया की सबसे बड़ी गाजीपुर पोल्ट्री मार्केट से लिए गए सभी 100 नमूनों में बर्ड फ्लू की पुष्टि नहीं होने के बाद दिल्ली सरकार ने पोल्ट्री मार्केट बंद करने का फैसला वापस ले लिया है। इसके साथ ही दिल्ली सरकार ने राजधानी में बर्ड फ्लू की स्थिति पर नजर रखने के काम से शिक्षकों को राहत देने का आदेश जारी किया है।

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की ओर से दिया गया यह आदेश इस मामले में शिकायत प्राप्त होने के बाद आया है। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को आदेश दिया है कि बिना अनुमति के ऐसे कामों में शिक्षकों की तैनाती न करें।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को ट्वीट कर बताया कि पोल्ट्री बाजारों से लिए गए नमूनों का बर्ड फ्लू टेस्ट निगेटिव रहा है। मैंने पोल्ट्री मार्केट को खोलने और चिकन के व्यापार और आयात को प्रतिबंधित करने के आदेश वापस लेने का निर्देश दिया है।”

दिल्ली सरकार ने एहतियात के तौर पर 10 दिन के लिए पोल्ट्री बाजार भी बंद कर दिया था। पशुपालन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी राकेश सिंह ने कहा कि बुधवार को 104 नमूनों के परिणाम आए। इनमें 100 नमूने गाजीपुर मंडी में 35 पोल्ट्री पक्षियों के थे। सभी नमूनों के संक्रमित नहीं होने की पुष्टि हुई है। उन्होंने कहा कि इसका अर्थ यह हुआ कि दिल्ली में अभी पोल्ट्री पक्षियों में एवियन इंफ्लूएंजा नहीं फैला है।

राकेश सिंह ने बताया कि इसके अलावा, बगुलों के चार नमूने हस्तसाल पार्क से लिए गए थे और इनमें संक्रमण की पुष्टि होने की आशंका है। उन्होंने बताया कि ये नमूने जांच के लिए जालंधर स्थित प्रयोगशाला से भोपाल भेजे गए हैं।

उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय राजधानी में बर्ड फ्लू की स्थिति को देखते हुए दिल्ली के तीनों नगर निगमों ने दुकानों और रेस्तरां के पोल्ट्री या प्रोसेस्ड चिकन बेचने तथा रखने पर बुधवार को तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी।

अधिकारियों ने पहले कहा था कि कि मयूर विहार फेज-3, संजय झील और द्वारका सेक्टर नौ से लिए गए 10 नमूनों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई थी। संजय झील में सोमवार को बत्तखों को मारा गया, जहां कई बत्तखें मृत पाई गई थीं।

Loading...

Check Also

डॉ. रेखा चौधरी के द वर्ल्ड डिजिटल डिटॉक्स डे इवेंट में साहिल सलाथिया, अपेक्षा पोरवाल समेत अन्य सम्मानित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : वर्ल्ड डिजिटल डिटॉक्स डे की संस्थापक और भारत की वेलनेस …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com