लखनऊ। राजधानी में बदमाशों के हौसले दिन पर दिन बुलंद होते नजर आ रहे हैं। जिससे बदमाश आए दिन अपराध की वारदात को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती देने से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसी ही घटना विकासनगर थाना क्षेत्र में देखने को मिली है जहां बीती रात आधा दर्जन असलहाधारी बदमाशों ने डकैती की वरदात को अंजाम दे डाला है। बताया जा रहा है कि असलहे के बल पर बदमाशों ने रद्दी व्यापारी मस्तराम को बंधक बनाया था। लेकिन पड़ोस के लोगों की अवाज सुनकर बदमाश मौके से भाग निकले। मिली जानकारी के मुताबिक, विकासनगर थाने के सेक्टर-5 स्थित एक मकान में आधा दर्जन असलहाधारी बदमाशों ने असलहे के बल पर रद्दी व्यापारी मस्तराम को बंधक बनाया था। बदमाश डकैती की वरदात को अंजाम देने के नियत से आए थे। लेकिन बदमाशों की अवाज सुनकर पड़ोसी जाग गए। जिसके चलते बदमाश मौके से फरार हो गए। वहीं भागते समय बदमाशों का एक असलहा मौके पर छूट गया। ऐसी ही घटना विकासनगर थाना क्षेत्र में देखने को मिली है जहां बीती रात आधा दर्जन असलहाधारी बदमाशों ने डकैती की वरदात को अंजाम दे डाला है। वहीं घटना की सूचना देने के काफी समय बाद मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस खानापूर्ति कर चलती बनी। फिलहाल पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
बदमाशों ने रद्दी व्यापारी को बनाया बंधक, लोगों की आवाज सुनकर हुए फरार
Loading...