गोण्डा। जिले में बच्चों के आपसी विवाद को लेकर बड़ों में जमकर खूनी संघर्ष हुआ और लाठी-डंडे -ईंट -गुम्में चले। इस दौरान दोनों पक्ष से करीब आधे दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं। गुस्साए लोगों ने स्वयं अपने छप्पर में आग लगा दी जिससे कई छप्पर जलकर राख हो गए। गंभीर रूप से घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया है। मामला कटरा बाजार के ग्राम माधौपुर के अहिरन पुरवा का है। गुरुवार की शाम को गांव में स्थित एक परचून की दुकान पर छोटे बच्चों में किसी बात को लेकर मामूली विवाद हो गया था। इसी बात को लेकर शुक्रवार को सुबह बच्चों के परिजनों के बीच तू-तू मैं-मैं होने लगी और देखते ही देखते मामला गंभीर रूप लेते हुए मारपीट में बदल गया। दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडा और ईंट-गुम्मे चलने लगे जिसमें दोनों पक्षों के करीब आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। जिसमें राम आशीष, राज कुमार, अनोखी, राम सफर, रमेश, रामू, श्रवण और ननकू को काफी छोटे आयी हैं। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा और कार्यवाही की मांग को लेकर अड़े लोगों को समझाकर शांत करना चाहा। लेकिन एक पक्ष द्वारा पुलिस के सामने ही अपने छप्पर में आग लगा दी जिससे गांव के कई छप्पर जलकर राख हो गए। ग्रामीणों की सहायता से किसी तरफ आग पर काबू पाया गया। प्रभारी निरीक्षक सन्दीप सिंह ने बताया कि दोनों तरफ से तहरीर मिली है। घायलों का इलाज कराया जा रहा है। अभी किसी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत नहीं किया गया है।
बच्चों के विवाद को लेकर बड़ों में खूनी संघर्ष, आधा दर्जन घायल
Loading...