ब्रेकिंग:

प्रियंका गांधी ने यूपी सरकार पर बोला बड़ा हमला, कहा-अब कब्रों से छीनी जा रही है रामनामी

अशाेक यादव, लखनऊ। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने यूपी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा गंगा समेत दूसरी नदियों के किनारों पर शवों को दफनाने पर पाबंदी लगाने पर सवाल खड़े किये हैं ।

प्रियंका ने एक वीडियो ट्वीट करते हुए यूपी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि ”जीते जी ढंग से इलाज नहीं मिला। कितनों को सम्मान से अंतिम संस्कार नहीं मिला। सरकारी आंकड़ों में जगह नहीं मिली।

अब कब्रों से रामनामी भी छीनी जा रही है। छवि चमकाने की चिंता में दुबली होती सरकार पाप करने पर उतारू है। ये कौन सा सफाई अभियान है? ये अनादर है-मृतक का, धर्म का, मानवता का।

बता दें कि, हाल ही में प्रयागराज के श्रृंगवेरपुर घाट पर गंगा किनारे दफनाए गए कुछ शव मिट्टी के कटान की वजह से कब्र से बाहर आ गए थे। प्रयागराज के सरकारी अमले ने पानी में बह गई आधी कब्रों से बाहर आकर गंगा की धारा को प्रदूषित करते इन शवों को सम्मान के साथ निकालकर उन्हें दूसरी जगह दफना दिया था।

तकरीबन आधा दर्जन शवों को दूसरी जगह पर शिफ्ट कराया गया था। ऐसा इसलिए किया गया था, क्योंकि कई कब्रों के आधे बह जाने से उनमें दफनाए गए शवों से गंगा के प्रदूषित होने का खतरा तो था ही साथ ही शवों को कुत्तों और दूसरे जानवरों के जरिए नुकसान पहुंचाए जाने की भी आशंका थी।

Loading...

Check Also

महाकुम्भ पर सोमवार 13 जनवरी को 32 मेला विशेष गाड़ियाँ चलाई जायेंगी

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, गोरखपुर / वाराणसी : महाकुम्भ के अवसर पर बनारस – प्रयागराज …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com