लखनऊ : प्रियंका चोपड़ा ने जबसे फिल्म ‘भारत’ छोड़ी है तबसे उनकी सगाई की खबरें वायरल हो रही है। ऐसा कहा जा रहा है कि प्रियंका ने निक जोनस से अपने बर्थडे पर यानी की 18 जुलाई को सगाई कर ली थी। अब जबसे ये खबर सामने आई है तबसे सभी प्रियंका को बधाई दे रहे हैं, लेकिन इसी बीच कंगना रनौत प्रियंका से खफा हैं। दरअसल, हाल ही में एक फैशन इवेंट के दौरान कंगना से प्रियंका-निक की सगाई के बारे में पूछा तो कंगना ने कहा, ‘अच्छा??वो मेरी बहुत अच्छी दोस्त है। उन्होंने मुझे नहीं बताया इस बारे में तो फिर मैं तो उनसे नाराज हूं।’
बता दें कि कंगना के इस इंडस्ट्री में बहुत ही कम दोस्त हैं और प्रियंका को वो अपनी अच्छी दोस्त मानती हैं। दोनों ने फिल्म ‘फैशन’ में साथ काम किया था। फिल्म के दौरान दोनों के बीच कैटफाइट की खबरें काफी आती थीं, तो तब कंगना ने कहा था, ‘प्रियंका मेरी दोस्त हैं और वो मुझे किसी भी पत्रकार से ज्यादा अच्छे से जानती हैं।’
खबर ये भी है कि प्रियंका के लिए रिंग लेने के लिए निक ने न्यूयॉर्क के टिफनी स्टोर को बंद करवा दिया था ताकि वो प्रियंका के लिए स्पेशयल रिंग खरीद सकें। रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रियंका से सगाई के बाद निक बहुत खुश हैं। इतना ही नहीं खबरों की मानें तो, ‘निक के दोस्तों और परिवार ने उन्हें पहले कभी इतना खुश नहीं देखा। उनका कहना है कि निक सही में प्रियंका को लेकर काफी सीरियस हैं।’
इससे पूर्व प्रोड्यूसर निखिल नमित भी प्रियंका को ‘अनप्रोफेशनल’ कह चुके हैं. प्रियंका चोपड़ा और सलमान खान ‘भारत’ में लीड रोल में काम करेंगे यह खबर लगातार सुर्खियों में थी, लेकिन इस बारे में बज क्रिएट हो जाने के बाद प्रियंका का बैकआउट करना प्रोड्यूसर को पसंद नहीं आया है. यूं अचानक इस फिल्म से बैकआउट कर लेने को फिल्म के प्रोड्यूसर निखिल नमित ने ‘अनप्रोफेशनल’ बताया है.