ब्रेकिंग:

प्रयागराज-जयपुर एक्सप्रेस में एसी तृतीय श्रेणी इकॉनमी कोचों के लिए आरक्षण शुरू

राहुल यादव, लखनऊ/प्रयागराज। उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि शनिवार से गाड़ी सं. 02403/02404 प्रयागराज-जयपुर-प्रयागराज (दैनिक) विशेष एक्सप्रेस में स्थाई रूप से लगाए गए तृतीय श्रेणी वातानुकूलित इकॉनमी के 02 कोच के लिए आरक्षण प्रारंभ हो गया है। इस कोच का प्रयागराज से जयपुर का किराया रु.1085/- है जबकि, सामान्य तृतीय श्रेणी वातानुकूलित कोच का किराया रु 1175/- होता है। इसी प्रकार प्रयागराज से आगरा का किराया रु 740/- (सामान्य तृतीय श्रेणी वातानुकूलित कोच का किराया रु 800/-)है जबकि, प्रयागराज से मथुरा का किराया रु 835/- (सामान्य तृतीय श्रेणी वातानुकूलित कोच का किराया रु 905/-)है ।  
ज्ञात हो कि, ये कोच भारतीय रेल में किसी भी गाड़ी में प्रथम बार गाड़ी में प्रयुक्त हो रहे हैं। इन कोचों में 72 के स्थान पर 83 सीटें हैं। इन कोचों में यात्रियों को 11 बर्थ अतिरिक्त मिलेगी। कोचों  को दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए विशेष रूप से डिजायन किया गया। इनमें मोबाइल फोन व मैग्जीन होल्डर्स, फायर सेफ्टी की आधुनिक व्यवस्था की गई है। इसमें वैयक्तिकृत रीडिंग लाइट, एसी वेंट, यूएसबी पॉइंट, मोबाइल चार्जिंग पॉइंट, ऊपरी बर्थ पर चढ़ने के लिए बेहतर सीढ़ी और स्नैक टेबल कुछ प्रमुख विशेषताएं हैं। इन कोच को प्रयागराज से दिनांक 06.09.2021 एवं जयपुर से 07.09.2021 में लगाया जाएगा।

Loading...

Check Also

मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव भाजपा बुरी तरह हारेगी- अखिलेश यादव

अनुपूरक न्यूज एजेंसी,लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com