ब्रेकिंग:

कुलियों को राशन किट वितरित

 

राहुल यादव, लखनऊ। 

वर्तमान समय में जब पूरा देश कोरोना वाइरस के संक्रमण की आपात स्थिति से गुजर रहा है ऐसे में लाकडाउन के चलते कुलियों के सामने रोजी रोटी का संकट उत्पन्न हो गया है । उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मण्डल के जन सम्पर्क अधिकारी केशव त्रिपाठी ने बताया कि प्रयागराज मंडल ने गुरुवार को प्रयागराज जं . पर यात्री सहायकों को राशन किट उपलब्ध कराई गई जिसमें उन्हें 15 दिनों की राशन सामग्री उपलब्ध कराई है । इसमें आटा , चावल , दाल , चीनी , रिफाइंड , मसाले , नहाने एवं कपड़े का साबुन , बिस्कुट आदि शामिल है । 

इन सामग्रियों से युक्त राशन किट अपर मंडल रेल प्रबंधक , परिचालन , प्रयागराज  अनुराग गुप्ता ने 76 कुलियों को भेंट किया तथा आगे भी मदद करने का आश्वासन दिया । इस अवसर पर वाणिज्य व कार्मिक कल्याण विभाग के अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे ।

 भारतीय रेल के सुविधाजनक संचालन में यात्री सहायक साथियों ( कुलियों ) का बहुत बड़ा योगदान है । वस्तुतः वे यात्री सुविधाओं की कड़ी का बहुत महत्वपूर्ण अंग हैं । 

भारतीय रेल के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सेवाएं देने वाले कुलियों की समस्या को प्रयागराज मंडल ने न केवल गंभीरता से सुना ही नहीं बल्कि तुरंत कार्रवाई करते हुए उनके परिवार के जीवनयापन की व्यवस्था करते हुए राशन किट उपलब्ध भी कराई है । 

गौरतलब है कि मंडल रेल प्रबंधक प्रयागराज अमिताभ के निर्देश पर सीनियर डी पी ओ प्रयागराज राजेश कुमार शर्मा ने तीन अधिकारियों को मौके पर भेजते हुए यात्री सहायकों संवाद स्थापित कर कुलियों की समस्यायें सुनी थीं। 

 मंडल के सभी स्टेशनों पर अगले एक सप्ताह के दौरान नियमित यात्री सहायकों को राशन सामग्री उपलब्ध कराने हेतु मंडल रेल प्रबंधक प्रयागराज अमिताभ ने निर्देश दिए गए हैं जिसे सीनियर डी पी ओ राजेश कुमार शर्मा व सीनियर डी सी एम अंशू पाण्डेय के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम दवारा संपादित किया जा रहा है । 
विदित हो कि कोरोना वाइरस के संक्रमण काल में प्रयागराज मंडल ने आपसी प्रयासों से स्थापित प्रयागराज मंडल रेल राहत कोष दवारा लगातार जरूरतमंद लोगों को भोजन व राशन वितरण कर आगे आते सामाजिक कर्तव्यों का निर्वहन किया है । बताते चलें कि इस मुहिम का मान्यता प्राप्त संगठनों के प्रतिनिधियों ने जोरदार स्वागत किया है ।

Loading...

Check Also

मंत्री जयवीर सिंह एवं केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने महाकुम्भ – 2025 की तैयारियों का जायजा लिया

अनुपूरक न्यूज एजेंसी, लखनऊ / प्रयागराज : उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com