ब्रेकिंग:

प्रयागराज के कुंभ में 31 जनवरी को होने वाली धर्म सभा में उत्तर प्रदेश में गौ माता को राजमाता का दर्जा देने का मुद्दा उठेगा

लखनऊ। लोक परमार्थ सेवा समिति ने प्रयागराज के कुम्भ में विश्व हिंदू परिषद द्वारा आयोजित होने वाली धर्मसभा में गौ माता को राज्य माता का दर्जा दिए जाने का मुद्दा उठाने हेतु मथुरा वृन्दावन के मलूकपीठाधीश्वर राजेन्द्र दास जी महाराज के साथ साथ विश्व हिंदू परिषद के गौ रक्षा विभाग उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के प्रभारी डॉक्टर हेमंत दुबे के अलावा कई साधु संतों से भी अनुरोध किया है, जिस पर दोनों ने अपनी सहमति दी है। उ0प्र0 भारत वर्ष का सबसे बड़ा राज्य है और यहां के मुख्यमंत्री स्वयं गौभक्त है, यदि उनके शासनकाल में गौमाता को राज्य माता का दर्जा न मिला तो इससे गौभक्तों को काफी निराशा होगी। जब तक गौमाता को उ0प्र0 के साथ-साथ पूरे देश में सम्मान नहीं मिलेगा,

तब तक राम मंदिर बनने के मार्ग में अड़चने आती रहेंगी, क्योंकि गौ को पूजे कृष्ण कन्हाई, गौ से प्रेम करें रघुराई। समिति की प्रवक्ता श्रीश शर्मा ने बताया समिति पिछले कई वर्षों से गौ माता को राज्य माता का दर्जा दिए जाने का अनुरोध उत्तर प्रदेश सरकार से करती आ रही है। समिति ने 7 दिसंबर 2017 को उत्तर प्रदेश सरकार के सभी मंत्रियों को पत्र भेजकर अनुरोध किया था कि वे भी अपने स्तर से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को पत्र भेजकर गौ माता को राज्य माता का दर्जा दिलवाने में अपना योगदान दे लेकिन समिति को कष्ट तब हुआ जब उत्तर प्रदेश सरकार के एक मात्र मंत्री जय कुमार जैकी ने समिति को जवाब दिया बाकी किसी मंत्री का जवाब नही मिला। इससे समिति व गौ भक्तो को बहुत ही निराशा हुई।

Loading...

Check Also

शिक्षामित्र स्थानांतरण समायोजन आदेश जारी, शिक्षामित्रों ने मुख्यमंत्री एवं बेसिक शिक्षा मंत्री का जताया आभार

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के लाखों शिक्षामित्रों के लिए राहतभरी खबर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com