ब्रेकिंग:

प्रधानमंत्री ने हैदराबाद में आग लगने की घटना से हुई मौतों पर शोक जताया, दो लाख तक का मिलेगा मुआवजा

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हैदराबाद में कबाड़ गोदाम में भीषण आग लगने की घटना में 11 लोगों की मौत पर बुधवार को शोक व्यक्त किया और पीड़ित परिवार के सदस्यों के लिए मुआवजे की घोषणा की। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से जारी एक ट्वीट के मुताबिक मोदी ने कहा, ‘‘हैदराबाद के भोईगुड़ा में भीषण आग के कारण लोगों की मौत होने से दुखी हूं।

दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं।’’ पीएमओ ने बताया कि मोदी ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से प्रत्येक मृतक के निकटतम परिजनों को दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि को भी मंजूरी दी है। दमकल और पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बिहार के रहने वाले श्रमिक घटना के समय भोईगुड़ा में गोदाम के ऊपर बने एक कमरे में सो रहे थे।

Loading...

Check Also

रेलमंत्री वैष्णव ने महाकुम्भ – 2025 की तैयारियों का किया अवलोकन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, प्रयागराज / फाफामऊ / नई दिल्ली : रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com