ब्रेकिंग:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज प्रवासी मजदूरों के लिए गरीब कल्याण रोजगार अभियान का बिहार से करेंगे शुभारंभ

अशाेेेक यादव, लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज प्रवासी मजदूरों के लिए गरीब कल्याण रोजगार अभियान का शुभारंभ करेंगे। लॉकडाउन के समय अपने-अपने गृह राज्य लौटे चुके मजदूरों को सशक्त करने और उन्हें आजीविका मुहैया कराने के लिए पीएम मोदी इस इस योजना का आज  शुभारंभ करेंगे।

गुरुवार को एक आधिकारिक बयान में बताया गया था कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी की मौजूदगी में वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए 20 जून को पीएम मोदी ‘गरीब कल्याण रोजगार अभियान’ का शुभारंभ करेंगे।

इसकी शुरुवात बिहार के खगड़िया जिले के बेलदौर प्रखंड के तेलिहर गांव से शुरू किया जाएगा। इस योजना के डिजिटल शुभारंभ में पांच अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री और कुछ केंद्रीय मंत्री भी हिस्सा लेंगे।

मिली जानकारी के मुताबिक बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, झारखंड और ओडिशा के कुल 116 जिलों के 25,000 से अधिक प्रवासी मजूदरों को इस अभियान के लिए चुना गया है जिसमें 27 आकांक्षी जिले शामिल हैं. इन जिलों के ऐसे करीब दो तिहाई प्रवासी मजदूरों को शामिल करने का अनुमान है।

इस योजना का समन्वय 12 अलग-अलग मंत्रालय करेंगे जिनमें ग्रामीण विकास, पंचायती राज, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग, खनन, पेयजल एवं स्वच्छता, पर्यावरण, रेलवे, पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा, सीमा सड़क, दूरसंचार और कृषि मंत्रालय शामिल है।

Loading...

Check Also

भाजपा पीडीए का वोट कटवा कर चुनाव जीतना चाहती है: अखिलेश यादव

अनुपूरक न्यूज़ एजेंसी,  लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com