ब्रेकिंग:

प्रदेश में इस बार बनेगी कांग्रेस की सरकार : अजय लल्लू

अशाेक यादव, लखनऊ। युवा, मजदूर, गरीब और महिलाओं के साथ इत्तेहादे मिल्लत काउंसिल के समर्थन से इस बार उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी। कांग्रेस पार्टी ने जितनी प्रतिज्ञाएं की हैं उन्हें पूरा करेगी। यह बातें उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने पत्रकारों से कहीं।

उन्होंने काउंसिल के राष्ट्रीय संयोजक तौकीर रजा द्वारा बिना शर्त कांग्रेस को समर्थन पर आभार जताते हुए कहा कि इस बार जाति-धर्म की नहीं संकल्पों की राजनीति होगी। उत्तर प्रदेश में सरकार बनाने में यह समर्थन महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा।

उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता को धोखा देने वाले, विकास की फर्जी बात करने वाले निर्जीव मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कभी बेरोजगारी, महिला उत्पीड़न, महंगाई, जैसे मुद्दों की बात नहीं कर रहे हैं। अखिलेश और योगी मूल मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने के लिए नूरा कुश्ती खेल रहे हैं। दोनों मुख्यमंत्री के कार्यकाल ने सभी वर्गों को ​केवल निराशा दी है।

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कांग्रेस को समर्थन पत्र सौंपने के बाद आईएमसी के राष्ट्रीय संयोजक तौकीर रजा ने योगी और अखिलेश पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सरकार प्रदेश के लिए मनहूस और अखिलेश सरकार मुस्लिमों के लिए खतरनाक है। अखिलेश सरकार में दंगे और आतंकवाद बढ़ेगा। इस बार भाजपा की सरकार को किसी भी सूरत में बनने से रोकना है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस से हमारी नाराजगी का भाजपा ने फायदा उठाया। इस गलती का हमें अहसास हो गया है। राहुल और प्रियंका के नेतृत्व में कांग्रेस ही अल्पसंख्यकों, युवाओं, महिलाओं और किसानों के हितों की रक्षा कर सकती है। इसलिए हमने उत्तर प्रदेश सहित पांचों राज्यों में कांग्रेस को बिना शर्त समर्थन देने का एलान किया है।

इस मौके पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय संयोजक डा. आजम बेग, अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश चेयरमैन शाहनवाज आलम, प्रदेश प्रवक्ता कृष्णकांत पाण्डेय, आसिफ रिजवी रिंकू, उमा शंकर पाण्डेय, विशाल लोधी सहित राजपूत, सचिन रावत, प्रदीप सिंह, प्रदेश प्रवक्ता अ0सं0 श्री चौधरी सलमान कादिर एवं जावेद अहमद, प्रदेश महासचिव शाहनवाज खान मौजूद रहे।

 

Loading...

Check Also

रेलमंत्री वैष्णव ने महाकुम्भ – 2025 की तैयारियों का किया अवलोकन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, प्रयागराज / फाफामऊ / नई दिल्ली : रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com