लखनऊ, 17 मार्च। कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर जहां सभी विभाग सतर्क हैं। वहीं राजधानी पुलिस भी अपने जवानों को इस बीमारी से बचाने के लिए जरूरी उपाय कर रही है।
मंगलवार को ADCP विकास चंद्र त्रिपाठी के निर्देश पर एसीपी चौक दुर्गा प्रसाद तिवारी ने पुलिस जवानों व अर्द्धसैनिक बलों को मास्क वितरित किए।
चौक स्थित घण्टाघर पहुंचे एसीपी ने वहां तैनात जवानों को मास्क बांटे। साथ ही आम जनता को संक्रमण के प्रति जागरूक किया। पुलिस अधिकारियों ने यहां प्रदर्शन कर रहीं महिलाओं को भी जागरूक किया। कहा कि संक्रमण से बचने के लिए मास्क और सेनिटाइजर का इस्तेमाल करें।
बता दें कि घण्टाघर पर पिछले दो महीने दर्जनों महिलाएं धरना प्रदर्शन कर रही हैं। प्रशासन इस बात को लेकर फिक्रमंद है कि इन महिलाओं में से किसी को एक भी संक्रमण हुआ तो स्थिति गंभीर हो सकती है।