ब्रेकिंग:

प्रताड़ना से तंग आकर जान देने वाले जवान के शव के साथ परिजन धरने पर बैठे, अधिकारी पर केस की मांग

वाराणसी। अधिकारी की प्रताड़ना से तंग आकर गंगा में कूदकर जान देने वाले सीआरपीएफ जवान अविनाश सिंह के शव के साथ परिजन ट्रामा सेंटर बीएचयू में ही धरने पर बैठ गए हैं। उनकी मांग है कि पहले प्रताड़ना देने के आरोपी अधिकारी पर केस दर्ज किया जाए। जब तक मुकदमा दर्ज नहीं किया जाता शव का अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा। उन्हें मनाने की कोशिश होती रही। चौबेपुर के अंबा गांव के रहने वाले शमशेर सिंह के दो बेटे थे। बड़ा बेटा हेमन्त सिंह सीआरपीएफ श्रीनगर में तैनात हैं। वहीं छोटा बेटा अविनाश सिंह बीते चार साल से चन्दौली जिले में स्थित साहूपुरी 148 वीं बटालियन में तैनात था। 26 मई दिन रविवार को वह छुट्टी पर घर गया और सोमवार की सुबह ड्यूटी करने पहुंचा। शाम को ड्यूटी करके लौटने के दौरान अविनाश राजघाट पुल से गंगा में कूद गया। मल्लाहों ने अविनाश को बचाया और पुलिस की मदद से रामगर स्थित लालबहादुर चिकित्सालय में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने यहां से बीएचयू के लिए रेफर कर दिया। छह दिनों से अविनाश आईसीयू में भर्ती थे। रविवार को उनकी मौत हो गई। अविनाश का एक दस वर्षीय बेटा अमन है।जवान के पिता शमशेर सिंह का आरोप है कि अविनाश सोमवार को जब ड्यूटी पर आया तो बटालियन हवलदार मेजर (बीएचएम) से उसकी कहासुनी हो गई। बीएचएम जबरदस्ती उसकी ड्यूटी लगा रहे थे और बार-बार संस्पेंड कराने की धमकी दे रहे थे।

ड्यूटी खत्म होने के बाद अविनाश जब घर के लिए निकला तो पत्नी आरती को फोनकर बीएचएम के प्रताड़ित की बात कही। इसके बाद वह गंगा में कूद गया। पिता ने सीआरपीएफ के अधिकारियों पर इलाज में भी मदद नहीं करने का आरोप लगाया। मामले में पिता शमशेर बहादुर बीएचएम और साहूपुर कैंप के सीआरपीएफ कमांडेंट के खिलाफ केस दर्ज कराने के लिए रामनगर और चंदौली के अलीनगर थाने का चक्कर लगाते रहे। लेकिन किसी ने भी तहरीर नहीं ली। चंदौली पुलिस ने घटनास्थल रामनगर होने की बात कहकर टाल दिया तो रामनगर पुलिस ने तहरीर नहीं ली। रामनगर इंस्पेक्टर अनुप शुक्ला का कहना था कि इस तरह के मामले में विभागीय जांच के बाद जो सामने आता है उसके अनुसार केस दर्ज किया जाता है। पिता का कहना है कि वह न्याय के लिए लड़ेंगे।

Loading...

Check Also

शिक्षामित्र स्थानांतरण समायोजन आदेश जारी, शिक्षामित्रों ने मुख्यमंत्री एवं बेसिक शिक्षा मंत्री का जताया आभार

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के लाखों शिक्षामित्रों के लिए राहतभरी खबर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com