राहुल यादव, लखनऊ । बीबीडी ग्रुप के चेयरमैन विराज सागर दास ने पूर्व राष्ट्रपति और भारत रत्न से सम्मानित प्रणव मुखर्जी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है । विराज ने कहा कि प्रणब मुखर्जी के जाने से देश ने एक अपना महान नेता खो दिया । प्रणब मुखर्जी राजनीतिक जगत की अजातशत्रु थे ।
अपनी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए विराज सागर दास ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी न सिर्फ एक महान व्यक्ति थे बल्कि उतने ही सरल और सहज भी थे। उन्होंने कहा कि राजनीति, अर्थशास्त्र व सामाजिक चेतना के सूचक प्रणब मुखर्जी को भारतीय राजनीति में युगो युगो तक याद किया जाएगा।