ब्रेकिंग:

पुलिस ने छापा मारकर अवैध तमंचा बनाने की फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

आजमगढ़। मुबारकपुर पुलिस ने नीबी खुर्द गांव में छापा मारकर अवैध तमंचा बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। मौके से पुलिस ने भारी मात्रा में निर्मित व अघ्र्द्धनिर्मित तमंचा व तमंचा बनाने का उपकरण बरामद किया। इस धंधे में लिप्त दो व्यक्तियों को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया, जबकि एक आरोपित पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। एसपी की मानें तो चुनाव को लेकर अवैध असलहों की खेप तैयार की जा रही थी। एसपी ने पुलिस टीम को दस हजार रुपये इनाम के तौर पर दिए जाने की घोषणा की। एसपी प्रो. त्रिवेणी सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए सभी थानाध्यक्षों को अवैध असलहों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया था।

इस बीच मुबारकपुर थाना के प्रभारी इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार मिश्र को मुखबिर से सूचना मिली कि चुनाव में अवैध असलहों की मांग बढ़ने पर कुछ लोग नीबी खुर्द गांव स्थित नदी के किनारे अवैध रूप से तमंचा बनाने की फैक्ट्री चला रहे हैं। उक्त सूचना पर मुबारकपुर थाना प्रभारी के साथ ही थाने के वरिष्ठ उप निरीक्षक देवेंद्र कुमार सिंह, मुबारकपुर चैकी प्रभारी कौशल कुमार पाठक व सठियांव चौकी प्रभारी मनीष कुमार मंगलवार की सुबह नीबी खुर्द गांव में नदी के किनारे संयुक्त रूप से छापेमारी की। छापेमारी के दौरान उन्होंने तमंचा बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर मौके से 9 निर्मित, नौ अघ्र्द्धनिर्मित तमंचा, दो जिदा व दो कारतूस का खोखा के साथ ही तमंचा बनाने के काफी संख्या में उपकरण व औजार बरामद किए गए। पुलिस ने इस मामले में लिप्त मुबारकपुर क्षेत्र के बम्हौर गांव निवासी बच्चेलाल पुत्र देवनाथ व इसी थाना क्षेत्र के मोहब्बतपुर गांव निवासी सुभाष राजभर पुत्र बृज राजभर को गिरफ्तार कर लिया। फरार आरोपित प्रकाश यादव पुत्र लालचंद यादव ग्राम नीबी खुर्द थाना मुबारकपुर का निवासी बताया गया है।

Loading...

Check Also

उर्वरक की गुणवत्ता सुनिश्चित करने तथा कालाबाजारी रोकने के लिए जिलाधिकारी ने गठित की सात टीमें

नाहर सिंह यादव, कानपुर देहात : उर्वरक की गुणवत्ता सुनिश्चित करने तथा कालाबाजारी रोकने तथा …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com