श्रीनगर। दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले में सोमवार की शाम आतंकवादी हमले में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) का एक जवान शहीद हो गया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों ने पुलवामा के काकापोरा में आरपीएफ जवानों पर हमला किया ।
हमले में दो जवान घायल हो गए। घायलों को अस्पताल ले जाया गया , जिनमें से एक की रास्ते में ही मौत हो गई। वहीं दूसरे जवान की हालत अभी गंभीर बताई गई है। उन्होंने बताया कि हमले को अंजाम देने वाले आतंकवादियों को पकड़ने के लिए इलाके की घेराबंदी कर दी गई है।