ब्रेकिंग:

पुरानी पेंशन नीति बहाली की मांग को लेकर गरजे शिक्षक, राज्य कर्मचारी, दिया सांकेतिक गिरफ्तारी

बस्ती। पुरानी पेंशन नीति बहाल किये जाने की मांग को लेकर शिक्षकों, राज्य कर्मचारियों ने गुरूवार को बनकटी, परशुरामपुर, हर्रैया और सल्टौआ प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लाक अध्यक्षों के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष साकेंतिक गिरफ्तार देकर हक मांगा। बाद में उन्हें मौके पर ही रिहा कर दिया गया। शिक्षक, राज्य कर्मचारी पुरानी पेंशन नीति बहाल किये जाने की मांग को लेकर वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय पर एकत्र हुये और सभा के बाद पद यात्रा करते हुये कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां उप जिलाधिकारी सदर के समक्ष अपनी गिरफ्तारी दिया। सभा को सम्बोधित करते हुये प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल ने कहा कि प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर पेंशन का अधिकार हासिल करने के लिये चरणबद्ध ढंग से संघर्ष जारी है। आगामी 5 फरवरी तक यदि मांगे न मानी गई तो शिक्षक, राज्य कर्मचारी पुनः गिरफ्तारी देंगे।

कहा कि शिक्षक अपने-अपने स्कलों में तालाबंदी कर और राज्य कर्मचारी कार्यालय छोड़ गिरफ्तारी देंगे। ऐसे कथित संगठनों से सावधान रहने की जरूरत है जो लोग पेंशन के अधिकार के आन्दोलन में भी सरकार के दलाल बन गये हैं। शिक्षक नेता अभय सिंह यादव ने कहा कि करो या मरो की स्थिति है। अभी से यदि लोग हक के लिये न जागे तो आने वाली पीढ़ियां हमें माफ नहीं करेंगी। सभा को राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जिलाध्यक्ष अतुल कुमार पाण्डेय, महामंत्री वेद प्रकाश मिश्र, राजकीय वाहन चालक महासंघ अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश पाण्डेय के साथ ही रामनाथ आजाद, राघवेन्द्र सिंह, शैल शुक्ल, राजकुमार सिंह, मोहम्मद खालिद, सतीश शंकर शुक्ल, देवेन्द्र वर्मा, दिवाकर सिंह, महेश कुमार, अभिषेक उपाध्यय, इन्द्रसेन मिश्र, चन्द्रभान चौरसिया, सन्तोष शुक्ल, स्कन्द मिश्र, महेश चौधरी, ओम प्रकाश आदि ने सम्बोधित किया।

कहा कि पुरानी पेंशन नीति को यदि सरकार ने समय रहते बहाल न किया तो शिक्षक, राज्य कर्मचारी आन्दोलन की धार को और अधिक तेज करने को बाध्य होंगे। आवाहन किया कि हक के लिये शिक्षक, राज्य कर्मचारी अपनी एकजुटता बनाये रखे और 5 फरवरी के गिरफ्तारी में बढ चढकर हिस्सा लें। सभा और गिरफ्तारी देने वालों में बब्बन पाण्डेय, दिनेश वर्मा, सुनील पाण्डेय, शुभेन्दु सिंह, राकेश सिंह, कुसुम लता श्रीवास्तव, प्रेम लता सिंह, रीता शुक्ल, सरिता पाण्डेय, स्नेहलता सिंह, आशा त्रिपाठी, शान्ती यादव, निवेदिता शुक्ल, उर्मिला मिश्रा, इन्दु सिंह, विन्दवासिनी सिंह, उर्मिला शुक्ला, ऋचा, स्नेहा, नीलम शुक्ला, रूक्मिणी वर्मा, अनीता, रेखा पाण्डेय, मो. इकबाल, सुदर्शन प्रसाद त्रिपाठी, मंजेश राजभर, त्रिलोकीनाथ, विजय वर्मा, राजेश कुमार, मनीष सिंह, विष्णुदत्त शुक्ल, मो0 मारूफ, संदीप यादव, देवर्षि मिश्रा, कन्हैयालाल भारती, के साथ ही हजारों की संख्या में अनेक शिक्षक, राज्य कर्मचारी शामिल रहे।

Loading...

Check Also

शिक्षामित्र स्थानांतरण समायोजन आदेश जारी, शिक्षामित्रों ने मुख्यमंत्री एवं बेसिक शिक्षा मंत्री का जताया आभार

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के लाखों शिक्षामित्रों के लिए राहतभरी खबर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com