बस्ती। पुरानी पेंशन नीति बहाली की मांग को लेकर प्रदेश नेतृत्व के निर्देश के अनुरूप उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ और राज्य कर्मचारियों ने सोमवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के समक्ष सभा के बाद जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव कर हजारों की संख्या में गिरफ्तारी दी। बाद में उन्हें रिहा कर दिया गया। शिक्षक, कर्मचारी पुरानी पेंशन नीति बहाली की मांग को लेकर पद यात्रा और नारे लगाते हुये बैनर, आन्दोलन की टोपी लगाये जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे थे। 24 जनवरी को शिक्षक, कर्मचारी विकास भवन कार्यालय का घेराव कर गिरफ्तारी देंगे। डीएम कार्यालय के समक्ष आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुये संयुक्त संचालन समिति अध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल ने कहा कि पेंशन पाना कर्मचारी, शिक्षक का हक है। जब जन प्रतिनिधि पेंशन के हकदार हैं तो आखिर कर्मचारी क्यों नहीं।
चेतावनी दिया कि यदि केन्द्र और राज्य सरकार ने शीघ्र पुरानी पेंशन नीति बहाल न किया तो शिक्षक, कर्मचारी आर-पार के संघर्ष को बाध्य होंगे। कहा कि 24, 28, 31 जनवरी एवं 5 फरवरी को जनपद के समस्त शिक्षक, कर्मचारी विद्यालयों, कार्यालयों में पूर्ण तालाबंदी कर गिरफ्तारी देने के लिये पहुंचेंगे। कहा कि शिक्षक, राज्य कर्मचारी ऐसे दलाल कथित संगठनों से सावधान रहें जो लोग पेंशन आन्दोलन को कमजोर करने के सरकार के षड़यंत्र में शामिल हैं। सभा को राज्य कर्मचारी महासंघ जिलाध्यक्ष सुनील पाण्डेय, महामंत्री शिवशंकर, अरूणदेव शुक्ल, का. के.के. तिवारी, अतुल पाण्डेय, तौआब अली, राम सहाय यादव, सोमईराम आजाद, शैल कुमार शुक्ल, राघवेन्द्र सिंह, अभय सिंह यादव, राजकुमार सिंह, अभिषेक उपाध्याय, प्रकाश चन्द्र शुक्ल, महेश कुमार, दिवाकर सिंह, सतीश शंकर शुक्ल, अशर्फीलाल, संतोष शुक्ल, नरेन्द्र पाण्डेय, अखिलेश मिश्र, चंद्रभान चौरसिया, मो. खालिद, इन्द्रसेन मिश्र, कुसुमलता श्रीवास्तव, सरिता पाण्डेय, रीता शुक्ल, प्रेमलता सिंह, राम प्रकाश शुक्ल, देवेन्द्र वर्मा, फैजान अहमद, विजय प्रकाश, बब्बन, चन्द्रशेखर, प्रमोद पासवान, विनोद यादव आदि ने सम्बोधित किया।
मांग किया कि पुरानी पेंशन नीति को अति शीघ्र बहाल किया जाय। पद यात्रा, प्रदर्शन और गिरफ्तारी देने वालों में ओम प्रकाश, त्रिलोकीनाथ, मुक्तिनाथ वर्मा, दिनेश वर्मा, सुनील पाण्डेय, नरेन्द्र दूबे, ओम प्रकाश पाण्डेय, अखिलेश कुमार, उमाशंकर मणि त्रिपाठी, राजेश चौधरी, शमशुल, हेरम्भ नाथ त्रिपाठी, गौरीशंकर, हनुमान मिश्र, रामस्वारथ चौधरी, कन्हैयालाल भारती, महेन्द्र चौहान, असलम अंसारी, राम प्रकाश चौधरी, मंजू, ऊषा, रेखा, सुमन लता, लालजी, राजकुमार, मदन चंद, विवेकानन्द चौरसिया, ज्ञानदास, सुखराज गुप्ता, अखिलेश सिंह, रूक्मिणी वर्मा, ज्योति, प्रियंका, प्रतिमा, आशा पाण्डेय, रविन्द्रनाथ वर्मा, मोनू देवी, उमेश सिंह, पूजा, रेखा चौधरी, नीतू मौर्य, बबिता मौर्य, स्नेहा, परिणीता सिंह के साथ ही बड़ी संख्या में शिक्षक, राज्य कर्मचारी शामिल रहे।