- एसपी कार्यालय पर बच्ची के साथ प्रार्थना पत्र देने जाती पीड़ित महिला
औरैया। शहर के मोहल्ला ओम नगर महाकाल गेस्ट हाउस के समीप निवासी एक महिला ने मंगलवार को ककोर मुख्यालय एसपी कार्यालय पहुंचकर एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया है। जिसमें उसने कस्बा थाना अछल्दा सराय बाजार निवासी अपने ससुराली जनों के खिलाफ अतिरिक्त दहेज मांगने , प्रताड़ित कर मारपीट करने एवं पुत्री के जन्म लेने पर घर से निकाल देने का आरोप लगाया है। शहर के मोहल्ला ओम नगर निवासी रोली श्रीवास्तव पुत्री दिलीप श्रीवास्तव ने मंगलवार को ककोर मुख्यालय एसपी कार्यालय पहुंचकर एसपी के पद नेम कार्यालय में शिकायती प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उसकी शादी गत 6 जुलाई 2014 को कस्बा थाना अछल्दा मोहल्ला सराय बाजार निवासी आशीष श्रीवास्तव उर्फ रिंकू पुत्र दिनेश चंद्र श्रीवास्तव के साथ हुई थी शादी में उसके परिजनों ने 5 लाख रुपए नकद व गृहस्थी का सामान एवं जेवरात में खर्च किया था। शादी के कुछ समय बाद ही ससुराली जन , उसका पति ससुर , ननदगण, नंदोई अतिरिक्त दहेज में 7 लाख रुपए की मांग करने लगे। मांग पूरी नहीं होने पर वह लोग उसे आए दिन शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे। साथ ही नौकरानी की तरह काम कर आने लगे। इसके बावजूद वह पत्नी धर्म निभा कर उत्पीड़न सहती रही। इसी दरमियान उसके एक पुत्री ने जन्म लिया जो इस समय 3 वर्ष की है। पुत्री के जन्म लेने के बाद ससुराली जनों का उत्पीड़न और बढ़ गया। साथ ही उसका पति जल्द से जल्द अतिरिक्त दहेज लाने का दबाव बनाने लगा। इस बात को लेकर ससुराली जनों ने उसे पहने हुए कपड़ों में पुत्री समेत घर से निकाल दिया। अपने मायके पहुंचकर उसने अपने पिता को सारी बात बताई। जिस पर पंच फैसला हुआ तो वह पुनः अपनी ससुराल चली गई। लेकिन ससुराली जनों का रवैया नहीं बदला और वह लोग पुनः अतिरिक्त दहेज की मांग करते हुए उसके साथ मारपीट व गाली-गलौज करने लगे, साथ ही उन लोगों ने दूसरी बार पुनः पुत्री समेत घर से निकाल दिया। इस आशय की शिकायत उसने कई बार कोतवाली पुलिस से की लेकिन पुलिस हमेशा उसे टरकाती रही। पीड़िता ने आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई जाने एवं कार्रवाई कर न्याय दिलाए जाने की गुहार लगाई है।
Loading...