लखनऊ / मुम्बई : सपना चौधरी ने अपने ठुमकों से एक बार फिर गरदा उड़ाकर रख दिया है. भोजपुरी (Bhojpuri)-पंजाबी (Punjabi)-हरियाणवी (Haryanvi) सिनेमा में तहलका मचाने के बाद बॉलीवुड में एक्टिंग में डेब्यू करने जा रही सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के एक वीडियो ने सोशल मीडिया पर हंगामा बरपा रखा है. सपना चौधरी इस वीडियो में पीटीसी पंजाबी अवार्ड्स में स्टेज पर परफॉर्म कर रही हैं और ‘तेरे ठुमके सपना चौधरी’ पर धमाल मचा रखा है. सपना चौधरी (Sapna Choudhary) इस हरियाणवी सॉन्ग पर कमाल का डांस कर रही हैं और गाउन में जमकर धमाल मचा रही हैं. सपना चौधरी ने एक बार फिर दिखा दिया है कि वे स्टेज की क्वीन हैं.
सपना चौधरी (Sapna Choudhary) स्टेज पर इतना शानदार डांस कर रही हैं कि ऑडियंस में बैठे जीतेंद्र और राकेश रोशन अपनी पलक झपकाना तक भूल जाते हैं, ऐसे में कॉमन ऑडियंस का हाल तो समझा ही जा सकता है. वैसे भी स्टेज पर सपना चौधरा का अंदाज एकदम जुदा होता है. सपना चौधरी की यही खासियत उन्हें कुछ हटकर बनाती है. तभी तो सपना चौधरी हिंदी समेत क्षेत्रीय भाषाओं में भी अपना सिक्का जमा रही हैं.सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने भोजपुरी (Bhojpuri) फिल्म ‘बैरी कंगना 2’ में स्पेशल नंबर किया था, और इस सॉन्ग को काफी पसंद भी किया गया था. सपना चौधरी जितनी बेबाकी के साथ स्टेज पर नजर आती हैं, उतनी ही बेबाक वे असल जिंदगी में भी हैं. कुछ दिन पहले उनके वीडियो वायरल हुए थे, जिसमें उन्होंने अपनी जिंदगी के बारे में बहुत ही खुले और बेबाक अंदाज में बात की थी. सपना चौधरी बॉलीवुड फिल्म ‘दोस्ती के साइड इफेक्ट्स’ से बॉलीवुड में एक्टिंग डेब्यू करने जा रही हैं.