ब्रेकिंग:

पिता से बदला लेने के लिए 4 साल की मासूम को अगवा कर किया दुष्कर्म, हत्या की कोशिश

दिल्ली : पिता से हुई कहासुनी के बाद एक शख्स ने परिवार को सबक सिखाने के लिए घिनौनी वारदात को अंजाम दिया। आरोपी ने 4 साल की मासूम को अगवा कर दुष्कर्म किया और हत्या की कोशिश की। घटना के बाद आरोपी नेपाल भाग गया। पुलिस ने आरोपी को किसी तरह दिल्ली बुलाकर गिरफ्तार कर लिया, जिसकी पहचान नेपाल निवासी विजय कुमार दमई (49) के रूप में हुई है। 10 अगस्त 2015 को ओखला इलाके में हुई वारदात के बाद से आरोपी फरार था। मध्य जिला पुलिस उपायुक्त मंदीप सिंह रणधावा ने बताया कि अगस्त 2015 में हरकेश नगर निवासी नेपाल के दंपती ने अपनी चार साल की बेटी के निजी स्कूल से गायब होने की रिपोर्ट ओखला थाने में दर्ज कराई थी। स्कूल से पता चला कि उसके दादा बच्ची को अपने साथ ले गए हैं। परिवार ने पुलिस बताया कि का दादा कोई और नहीं, नेपाल का रहने वाला उनका किराएदार विजय कुमार था। बच्ची उसे प्यार से दादा कहती थी। बच्ची की तलाश शुरू हुई तो वह खून से लथपथ जंगलों से मिली। दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या का प्रयास किया गया था। लोकल पुलिस आरोपी की तलाश करती रही। पुलिस ने 6 जून 2018 को चार्जशीट भी दाखिल कर दी। इसके बाद आरोपी के नेपाल में होने का पता चला। पुलिस की एक टीम ने मुखबिर को नेपाल भेजकर आरोपी का पता लगवाया। मुखबिर ने आरोपी को भरोसा दिलाया कि पुलिस ने उसका केस बंद कर दिया है। चूंकि आरोपी टेलर था, इसलिए मुखबिर ने आरोपी से कहा कि दिल्ली में टेलर की काफी जरूरत है। काफी दिन बाद आरोपी दिल्ली आने के लिए तैयार हुआ। शुक्रवार को जैसे ही आरोपी दिल्ली गेट पहुंचा तो चांदनी महल थाना पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह लड़की के परिवार की मदद करता रहता था, लेकिन उसके पिता ने कई बार उससे गाली-गलौच कर दी। इसका बदला लेने की नियत से उसने बच्ची को स्कूल से अगवा कर उसके साथ दुष्कर्म किया। बाद में हत्या का प्रयास भी किया।

Loading...

Check Also

बेंगलुरु की छाया एम. वी. ने जीता एसबीआई लाइफ स्पेल बी सीजन 14 में ‘स्पेल मास्टर ऑफ इंडिया’ का खिताब

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, कोलकाता : मिर्ची की पहल पर भारत की सबसे प्रतिष्ठित स्पेलिंग …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com