अशाेक यादव, लखनऊ। भारत में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले कुछ दिनों कोरोना के आने वाले मामलों की रफ्तार थोड़ी धीमी जरूर हुई है लेकिन खतरा अभी टला नहीं है। पिछले 24 घंटो में कोरोना के 22,889 नए मामले सामने आए हैं। भारत के कुल कोरोना मामलों की बात करें तो उनकी संख्या 99,79,447 तक पहुंच चुकी है।
बीते 24 घंटों में 338 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आकर अपनी जिंदगियां गवां चुके हैं। जिससे भारत में कोरोना से मरने वाले लोगों की कुल संख्या 1,44,789 तक पहुंच चुकी है। वहीं अगर भारत के कुल एक्टिव मामलों की बात की जाए तो भारत में अभी 1,44,789 लोग कोरोना वायरस से ग्रसित हैं।
पिछले 24 घंटों में 31,087 नए डिस्चार्ज केसों के साथ देश में डिस्चार्ज्ड केसों की संख्या 95,20,827 तक पहुंच गई है। वहीं अगर रिकवरी की बात करें तो देश के पांच राज्यों में देशभर के 52 प्रतिशत कोरोना रिकवरी मामले हैं।
आपको बता दें कि महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और केरल में कोविड-19 रिकवरी के कुल 52 प्रतिशत मामले हैं। भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय ने ये जानकारी दी है। आपको बता दें कि देशभर में कोरोना के 99,77,834 मामले सामने आ चुके हैं जिनमें से 95,20,044 लोग ठीक हो चुके हैं और 3,10,332 लोग अब भी वायरस से ग्रसित हैं। वहीं अगर कोरोना से होने वाली मौतों की बात करें तो भारत में कोविड-19 से 1,44,829 लोगों की मौत हो चुकी हैं।