राहुल यादव, लखनऊ। रेलवे कोविड-19 लॉकडाउन अवधि के दौरान आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति श्रृंखला को बनाए रखने के लिए देश के कई राज्यों को कवर करने वाली पार्सल कार्गो एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनें चलाएगी। भारतीय रेलवे ने देश के विभिन्न हिस्सों में माल की आवाजाही के लिए निर्बाध परिवहन सुविधाएं प्रदान करने के लिए कई लंबी दूरी की पार्सल कार्गो एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनों (पीसीईटी) को समयबद्ध तरीके से चलाने का निर्णय लिया है। ये विशेष ट्रेनें भारत में घातक कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण आवश्यक लॉकडाउन अवधि के दौरान दैनिक जरूरतों की वस्तुओं को वितरित करने में मदद करेंगी।
00324/00323 नई दिल्ली-हावड़ा-नई दिल्ली पीसीईटी स्पेशल रेलगाडि़यॉं (वाया धनबाद)
00324 नई दिल्ली-हावड़ा पीसीईटी विशेष ट्रेन प्रत्येक गुरुवार को नई दिल्ली से 02, 09 और 16.04.2020 को सुबह 07.00 बजे चलकर अगले दिन सुबह 06.25 बजे हावड़ा पहुंचेगी। वापसी दिशा में, 00323 हावड़ा-नई दिल्ली पीसीईटी स्पेशल ट्रेन हावड़ा से प्रत्येक शनिवार को 04, 11 और 18.04.2020 को 06.35 बजे प्रस्थान करके अगले दिन शाम 05.20 बजे नई दिल्ली पहुँचेगी।
05 पार्सल वैन और 01 एसएलआर कोचों वाली यह नई दिल्ली-हावड़ा-नई दिल्ली पीसीईटी स्पेशल रेलगाडि़यॉ मार्ग में कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज जंक्शन, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं और धनबाद जंक्शन स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेंगी ।
00326/00325 नई दिल्ली-हावड़ा-नई दिल्ली पीसीईटी स्पेशल रेलगाडि़यॉं (वाया पटना-झाझा-आसनसोल)
00326 नई दिल्ली-हावड़ा पीसीईटी विशेष ट्रेन प्रत्येक सोमवार को नई दिल्ली से 06 और 13.04.2020 को सुबह 07.00 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सुबह 08.40 बजे हावड़ा पहुंचेगी। वापसी दिशा में, 00325 हावड़ा-नई दिल्ली पीसीईटी स्पेशल ट्रेन प्रत्येक बुधवार को हावड़ा से 08 और 15.04.2020 को शाम 04.00 बजे प्रस्थान करके अगले दिन शाम 05.20 बजे नई दिल्ली पहुँचेगी । 05 पार्सल वैन और 01 एसएलआर डिब्बों वाली यह नई दिल्ली-हावड़ा-नई दिल्ली पीसीईटी स्पेशल रेलगाड़ी कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज जंक्शन, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं., पटना, झाझा और आसनसोल स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेंगी ।
00901/00902 बांद्रा टर्मिनस-लुधियाना-बांद्रा टर्मिनस पीसीईटी स्पेशल रेलगाडि़यॉं
00901 बांद्रा टर्मिनस-लुधियाना पीसीईटी स्पेशल ट्रेन बांद्रा टर्मिनस से 01.04.2020, 03.04.2020, 06.04.2020, 08.04.2020, 11.04.2020 और 13.04.2020 को रात्रि 08.00 बजे प्रस्थान करके अपनी यात्रा के तीसरे दिन सुबह 11.35 बजे लुधियाना पहुंचेगी । वापसी दिशा में, 00902 लुधियाना-बांद्रा टर्मिनस पीसीईटी स्पेशल ट्रेन लुधियाना से 03.04.2020, 05.04.2020, 08.04.2020, 10.04.2020, 13.04.2020 और 15.04.2020 को रात्रि 11.30 बजे प्रस्थान करके अगले दिन शाम 05.30 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुँचेगी ।
00901/02 बांद्रा टर्मिनस-लुधियाना-बांद्रा टर्मिनस पीसीईटी स्पेशल रेलगाडि़यॉं मार्ग में वापी, सूरत, भरूच, वड़ोदरा, आणंद, अहमदाबाद, अजमेर, जयपुर, दिल्ली और अंबाला रेलवे स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी ।
लाॅकडाउन व्यवस्था को शतप्रतिशत सफल बनाना होगा : मुख्यमंत्री
00646/00647 नई दिल्ली-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-नई दिल्ली पीसीईटी स्पेशल रेलगाडि़यॉं
00647 नई दिल्ली-चेन्नई पीसीईटी विशेष रेलगाड़ी नई दिल्ली से 04.04.2020 और 11.04.2020 को शाम 06.00 बजे प्रस्थान करके अपनी यात्रा के तीसरे दिन सुबह 08.30 बजे चेन्नई पहुंचेगी । वापसी दिशा में, 00646 चेन्नई-नई दिल्ली पीसीईटी स्पेशल रेलगाड़ी चेन्नई से 01.04.2020 और 08.04.2020 को शाम 06.00 बजे प्रस्थान करके अपनी यात्रा के तीसरे दिन सुबह 09.30 बजे नई दिल्ली पहुँचेगी ।
05 पार्सल वैन और 01 एसएलआर के डिब्बों वाली यह नई दिल्ली-चेन्नई-नई दिल्ली पीसीईटी स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग में आगरा कैंट, ग्वालियर, झांसी, बीना, भोपाल, इटारसी, नागपुर, बल्हारशाह और विजयवाड़ा जंक्शन पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी ।