नई दिल्ली: पारा चढ़ते ही हरी सब्जियों की कीमत बढ़ने लगी है। आलू, लौकी, कद्दू, तोरई, हरी धनिया के दाम दो से 60 रुपये किलो तक बढ़ गए हैं। शुक्रवार को खुदरा मंडियों में टमाटर 60 और लौकी 35 रुपये किलो तक बिकी। हफ्ते भर पहले टमाटर 20-30 व लौकी 50 रुपये में बिक रही थी। उधर, कानपुर रोड सब्जी मंडी के दीना के मुताबिक सबसे ज्यादा धनिया की कीमत में तेजी आई है। खुदरा मंडी में जो धनिया अब तक 50 से 60 रुपये किलो बिकती थी वह 100-120 रुपये किलो हो चुकी है। डालीगंज सब्जी मंडी के कारोबारी साबिर के मुताबिक रमजान के लिए आलू का स्टॉक किया जा रहा, जिससे एक से दो रुपये किलो कीमत बढ़ी है।
रमजान में आलू की सबसे अधिक खपत होने के कारण थोक कारोबारी उसका स्टॉक कर महंगे दाम पर बेचते हैं। बदले मौसम में भिंडी ही सस्ती हुई है। एचएएल मंडी के मोहम्मद अशरफ के मुताबिक हफ्ते भर पहले भिंडी 60 रुपये किलो थी जो 10 रुपये सस्ती होकर 50 रुपये किलो बिक रही है। जबकि गोभी का जो एक पीस 20 से 30 रुपये का था, वह 50 से 60 रुपये में बिक रहा है पत्रकारपुरम खुदरा मंडी के दुकानदार लालमन यादव ने बताया कि तोरई, लौकी, कद्दू की गर्मी के चलते सिंचाई बढ़ी तो किसानोें ने कीमत बढ़ा दी है। वहीं, बाहर से आने वाले टमाटर सहित अन्य सब्जियों की आवक थम चुकी है। लोकल टमाटर की आवक मांग के सापेक्ष कम होने से थोक मंडी में यह 30 से 35 रुपये किलो बिका।