मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। राजस्थान, मध्य प्रदेश होते हुए अब तक का सबसे बड़ा टिड्डियों का दल यूपी में पहुंच गया है। ये टिड्डी दल पाकिस्तान से चलकर यहां पहुंचा है। इससे पहले कभी इतनी बड़ी संख्या में टिड्डियों का झुंड नहीं आया था। यह टिड्डी दल ईरान, पाकिस्तान सहित अफ्रीका को भी मुश्किल में डाल चुका है। टिड्डी दल फिलहाल झांसी में है।यहां किसानों में इसे लेकर भय व्याप्त है।एक छोटा दल सोनभद्र तक पहुंच गया। यूपी राज्य कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के मुताबिक झांसी जिले की मोठ व गरौठा तहसील क्षेत्र में टिड्डियों ने हमला किया परंतु संख्या अधिक न होने के कारण फसलों को कम नुकसान हुआ। नियंत्रण टीमों ने ग्रामीणों के सहयोग से टिड्डियों को भगा दिया। प्रदेश के कई जिलों में टिड्डी दलों के हमले पर यूपी के कृषि निदेशक सौराज सिंह ने कहा कि कृषि विभाग ने अपने हर जिले पर नोडल अफसर तैनात किए हैं। हर जिले में कंट्रोल रूम खोले गए हैं जो 24 घंटे काम कर रहे हैं।नोडल अफसर इस बात पर नजर रख रहे हैं कि टिड्डी दल कहां से उड़ा और कहां जा रहा है। मध्यप्रदेश और राजस्थान के सीमावर्ती जिलों के लिए 5 लाख रुपये के इमरजेंसी फंड की भी व्यवस्था की गई है। अन्य जिलों के लिए 2 लाख की व्यवस्था की गई है। खेतों में फायर ब्रिगेड की गाड़ियों, नगर निगम के टैंकर और ट्रैक्टर माउंटेड से दवा का छिड़काव किया जा रहा है।हरियाणा, मध्य प्रदेश और राजस्थान से सटे जिलों में टिड्डियों का आतंक ज्यादा है।उन्होंने बताया कि यह टिड्डियों का अब तक का सबसे बड़ा हमला है। इस बार जितने टिड्डे दिख रहे हैं उतना पहले नहीं दिखे। टिड्डियों के हमले से यूपी प्रभावित जिलों आगरा सहारनपुर, बागपत, मेरठ, मथुरा, अलीगढ़, एटा, इटावा, औरैया, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर,बांदा, महोबा, और जालौन हैं।
पाकिस्तानी सीमा से अब तक का सबसे बड़ा टिड्डी हमला! : सौराज सिंह
Loading...