ब्रेकिंग:

पहाड़ों पर बर्फबारी के चलते बढ़ेगी गलन, प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश की संभावना

लखनऊ: रात को गलन और दिन में गुनगुनी धूप से राहत देने वाला मौसम मंगलवार-बुधवार से करवट लेने का मन बना चुका है। पहाड़ों पर मौसमी उठापटक और पश्चिमी विक्षोभ के चलते लखनऊ समेत प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश होने के आसार है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक सोमवार से प्रदेश के पश्चिमी उप्र में होने वाले बदलाव के बाद 5 से 8 फरवरी के बीच राजधानी समेत आसपास के इलाकों में मौसमी उठापटक रह-रह कर दस्तक देते रहेंगे। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक जेपी गुप्त ने रविवार को बताया कि पहाड़ों पर हालिया हुई बर्फबारी के बाद से मैदानी इलाकों में गलन बढ़ रही है, लेकिन सक्रिय हो रहे पश्चिमी विक्षोभ के चलते 5 से 8 फरवरी के बीच प्रदेश के पश्चिमी इलाकाें, राजधानी लखनऊ समेत आसपास के इलाकाें में बादलों की आवाजाही के साथ बारिश दस्तक  दे सकती है।

यूपी के तमाम इलाकाें में मौसमी बदलाव के बीच मंगलवार से शुक्रवार के बीच राजधानी में भी बादलों की आवाजाही होने के आसार हैं। इस दौरान कुछेक जगह गरज-चमक के साथ बारिश की भी संभावना है। उसके बाद मौसम सामान्य होता जाएगा, लेकिन न्यूनतम पारे में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा। इन सबके बीच रविवार को दिन की शुरुआत अरसे बाद सुबह के समय कोहरे के साथ हुई। वहीं, हवाओं के झोंकों ने दिन बर्फीला बनाया। दोपहर से पहले धुंध छंटी तो गुनगुनी धूप ने राहत दी। मौसमी उतार-चढ़ाव के बीच शहर का अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम 22.7 डिग्री दर्ज किया गया जबकि न्यूनतम पारा सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक 9.8 डिग्री दर्ज किया गया।

Loading...

Check Also

गोजए और प्रेस क्लब गोरखपुर द्वार गोष्ठी का आयोजन, पत्रकार एवं समाजसेवी होंगे सम्मानित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / गोरखपुर : गोरखपुर जर्नलिस्ट एसोसिएशन और प्रेस क्लब गोरखपुर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com