ब्रेकिंग:

पश्चिमी यूपी में मौसम ने बदली करवट, सर्द मौसम ने बढ़ाई लोगों की मुश्किलें, बारिश और ओले पड़ने के आसार

मेरठ: पश्चिमी यूपी में मौसम ने फिर एक बार करवट बदल ली है। रविवार को जहां दिन भर मौसम सर्द रहा। वहीं सोमवार सुबह को घना कोहरा छाया रहा। सड़कों पर लोग बेहद कम नजर आए तो हाईवे पर चलने वाले वाहनों को लाइट जलाकर रोड से गुजरना पड़ रहा था। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार 5 और 6 फरवरी को बारिश और ओले पड़ने के आसार हैं। यूपी के मेरठ में रविवार को दिन में निकली धूप भी शीतलहर के आगे बेअसर साबित हुई। रात करीब दो बजे इतना घना कोहरा पड़ा कि विजिबिलिटी शून्य हो गई। यह इस सीजन का सबसे अधिक कोहरा बताया गया। मौसम विज्ञानियों के अनुसार मौसम में उतार-चढ़ाव का दौर अभी जारी रहेगा।

पहाड़ों पर पिछले एक सप्ताह से रुक रुककर हो रही बर्फबारी के बीच मैदानी क्षेत्रों में ठिठुरन बनी हुई है। दिन का तापमान भी सामान्य से नीचे चल रहा है। रविवार दोपहर निकली धूप से कोई ज्यादा राहत नहीं मिली। वहीं, पिछले दो दिनों से शहर में दिन और रात में प्रदूषण का असर बढ़ा है। मौसम कार्यालय पर अधिकतम तापमान 18.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। एक दिन पहले की अपेक्षा दिन के तापमान में 1.6 डिग्री और रात के तापमान में .2 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है। मौसम वैज्ञानिक डॉ. एन. सुभाष का कहना है कि दिन का तापमान सामान्य से 3 डिग्री नीचे, तो रात का तापमान सामान्य से 2 डिग्री ऊपर है। सोमवार सुबह कोहरे के आसार है। 5 और 6 फरवरी को बारिश और ओले पड़ने के आसार हैं।

Loading...

Check Also

शिक्षामित्र स्थानांतरण समायोजन आदेश जारी, शिक्षामित्रों ने मुख्यमंत्री एवं बेसिक शिक्षा मंत्री का जताया आभार

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के लाखों शिक्षामित्रों के लिए राहतभरी खबर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com