बिधूना, औरैया। मंगलवार से शुरू हुई यूपी बोर्ड की परीक्षा का जायजा लेने के लिए डीएम व एसपी ने कई विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। उनके द्वारा स्वामी प्रेम सेवानन्द इण्टर कालेज दिबियापुर, गायत्री पब्लिक इण्टर कालेज असैनी, जनता इण्टर कालेज नुनारी पूर्वा सुजान आदि में जाकर परीक्षा व्यवस्थाओं को देखा। जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने वहां पर कन्ट्रोल रूम में जाकर सीसीटीवी कैमरें से की जा रही माॅनीटेरिंग को देखा। उन्होने निर्देश दिये कि सभी परीक्षा कक्षों की रिर्कोडिंग सुरक्षित रखी जाये। कोई भी सीसीटीवी कैमरा परीक्षा के दौरान बन्द नही होना चाहिए। उन्होने सभी मजिस्ट्रेट को निर्देश दिये कि परीक्षा को पूर्ण रूप से नकल विहीन सम्पन्न कराया जाये। पुलिस अधीक्षक सुनीति ने सुरक्षा बलों को निर्देश दिये कि परीक्षा केन्द्र के 200 मीटर के अन्दर कोई भीड़ एकत्रित न होनी दी जाये। बिना प्रवेश पत्र के किसी भी छात्र को प्रवेश न दिया जाये। परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की सुरक्षा में चूक न हो।
Loading...