ब्रेकिंग:

पंचायत चुनाव: जिला पंचायत अध्यक्ष की सीटों के लिए तय हुआ आरक्षण

यूपी में होने वाले त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के लिए आरक्षण प्रक्रिया शुरू हो गई है। सबसे पहले जिला पंचायत अध्यक्ष की सीटों का आरक्षण तय कर दिया गया है। इसके साथ ही ब्लाक प्रमुख की सीटों की संख्या तय हो गई है।

जिला स्तर पर इनका आरक्षण तय किया जाएगा। हाईकोर्ट के आदेश पर मार्च अप्रैल में चुनाव की डेडलाइन घोषित होने के बाद से शासन स्तर से तेजी से सभी कार्यवाही हो रही है।

इस बार रोटेशन रिजर्वेशन लागू किया गया है। वर्ष 1995 से 2015 तक हुए पांच चुनावों को इसका आधार माना जा रहा है। जो पंचायतें अभी तक एससी के लिए आरक्षित हुईं और ओबीसी के लिए कभी आरक्षित नहीं हुईं, वे अब ओबीसी के लिए आरक्षित हुई हैं।

जो पंचायतें अभी तक ओबीसी के लिए आरक्षित होती रहीं और एससी के लिए कभी आरक्षित नहीं हुईं, वे पंचायतें अब एससी के लिए आरक्षित हुई हैं। महिलाओं का 33 फीसदी आरक्षण हर चुनाव की तरह इस बार भी जारी है। इस बार जिला पंचायत अध्यक्ष की सीटों के लिए जारी आरक्षण इस प्रकार है।

अनुसूचित जाति महिला
शामली, बागपत लखनऊ, कौशांबी, सीतापुर और हरदोई की सीट अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित कर दी गई है। 

अनुसूचित जाति
कानपुर नगर, औरैया, चित्रकूट, महोबा, झांसी, जालौन, बाराबंकी, लखीमपुर खीरी, रायबरेली और मिर्जापुर की सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित की गई है। 

ओबीसी महिला
संभल, हापुड़, एटा, बरेली, कुशीनगर, वाराणसी और बदायूं की जिला पंचायत अध्यक्ष की सीट ओबीसी महिला के लिए आरक्षित की गई है। 

ओबीसी
आजमगढ़, बलिया, इटावा, फर्रुखाबाद, बांदा, ललितपुर, अंबेडकर नगर, पीलीभीत, बस्ती, संत कबीर नगर, चंदौली, सहारनपुर और मुजफ्फरनगर की सीट ओबीसी के लिए आरक्षित हो गई है।

महिला
कासगंज, फिरोजाबाद, मैनपुरी, मऊ, प्रतापगढ़, कन्नौज, हमीरपुर, बहराइच, अमेठी, गाजीपुर, जौनपुर और सोनभद्र की सीट महिला के लिए आरक्षित कर दी गई है।

अनारक्षित
अलीगढ़, हाथरस, आगरा, मथुरा, प्रयागराज, फतेहपुर, कानपुर देहात, गोरखपुर, देवरिया, महाराजगंज, गोंडा, बलरामपुर, अयोध्या, सुल्तानपुर, शाहजहांपुर, सिद्धार्थनगर, मुरादाबाद, बिजनौर, रामपुर, अमरोहा, मेरठ, बुलंदशहर, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, उन्नाव, भदोही और श्रावस्ती अनारक्षित है।

ब्लाक प्रमुख के 314 और प्रधानों के 20268 पद अनारक्षित
ब्लॉक प्रमुखों के 826 पदों में से 314 अनारक्षित,113 महिला,223 ओबीसी और 171 एससी जबकि पहली बार 5 पद एसटी कैटेगरी के लिए रखे गए। ग्राम प्रधानों के लिए 20268 पद अनारक्षित, 9739 महिला सीट,15712 ओबीसी और 12045 एससी जबकि 330 एसटी के लिए रिज़र्व हुए। 

अब नजरें ब्लॉक प्रमुखों की सीटों के आरक्षण पर टिक गई हैं। इसके अलावा ग्राम प्रधानों का आरक्षण जिले स्तर पर होगा और संख्या भी ब्लाकों को मानक मानकर जिले में ही तय की जाएगी। आरक्षण की व्यवस्था अब तक अनारक्षित रही सीटों को ध्यान में रखते हुए हो रही है। मसलन, जो सीट पिछले पांच चुनावों में अनुसूचित जाति (एससी) के लिए आरक्षित नहीं हुई, उसे अब एससी के लिए आरक्षित किया जाएगा। यही व्यवस्था ओबीसी की सीटों को लेकर अपनाई जाएगी।  
 
पंचायत चुनाव के तिथिवार कार्यक्रम-
1.सरकार द्वारा जिला पंचायत का आरक्षणव आवंटन एवं क्षेत्र पंचायत प्रमुख का जिलेवार आरक्षण चार्ट जारी करना। निदेशालय द्वारा विकास खण्डवार प्रधानों के पदों का आरक्षण चार्ट से तैयार कर जिलों को प्रेषण : 11/02/2021 से 15/02/2021
2. निदेशालय स्तर पर वरिष्ठ अधिकारियों का प्रशिक्षण : 16/02/2021
3. जिले स्तर पर विकासखम्ड स्तरीय अफसरों का प्रशिक्षण: 18/02/2021 से 19/02/2021
4. आरक्षित ग्राम पंचायत प्रधानों तथा ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत तथा जिला पंचायत के आरक्षित प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों (वार्ड)के आवंटन का डीएम द्वारा प्रस्ताव की तैयारी :  20/02/2021 से 01/03/2021
5. ग्राम पंचायत के आरक्षित प्रधानों तथा ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत व जिला पंचायत के आरक्षित प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र के आवंटन की सूची का डीएम द्वारा प्रकाशन : 02/03/2021 से 03/03/2021
6. प्रस्ताव पर आपत्तियों प्राप्त करने की तिथि : 04/03/2021 से 08/03/2021
7. आपत्तियों को जिला मुख्यालय पर एकत्रिकरण-  09/03/2021
8. आपत्तियों का डीएम की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा परीक्षण एवं निस्तार व अन्तिम सूची तैयार किया जाना :   10/03/2021 से 12/03/2021
9. डीएम द्वारा आरक्षित ग्राम पंचायत के प्रधानों, ग्राम पंचायतों तथा जिला पंचायतों के प्रादेशिक निर्वाचन  की अन्तिम सूची का प्रकाशन :13/03/2021 से 14/03/2021
10. डीएम द्वारा पंचायतीराज निदेशालय को शासनादेश  में उल्लिखित प्रारूप पर आरक्षित ग्राम पंचायत के प्रधानों  तथा ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत तथा जिला पंचायत के आरक्षित प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों की सूचना प्रेषित किया जाना :15/03/2021

Loading...

Check Also

दिल्ली में बीजेपी और आप के खिलाफ लहर, कांग्रेस की बनेगी सरकार : अलका लांबा 

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव में कालकाजी से अपनी उम्मीदवारी …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com