अनुपूरक न्यूज़ एजेंसी, पटना : बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव एवं एजाज अहमद ने अपने संयुक्त वक्तव्य मे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व मे महागठबंधन सरकार अपने संकल्पों के साथ निरंतर नौकरी और रोजगार दे रही है । आज इसी कड़ी मे 10459 को नियुक्ती और नियुक्ती पत्र देकर सराहनीय और ऐतिहासिक कार्य किया गया है। जिस तरह से महागठबंधन सरकार बेरोजगार नौजवानो के चेहरे पर मुस्कान और खुशहाली ला रही है,उससे भाजपा नेताओं के साथ नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जयसवाल बौखलाहट और बेचैनी मे है। जहां भाजपा नौकरी छीनने का कार्य कर रही वही नरेंद्र मोदी की सरकार ने 8 वर्षों में 16 करोड रोजगार देने की जगह सिर्फ सात लाख बाईस हजार लोगों को नौकरी या रोजगार दिया है । बडे पैमाने पर केन्द्र सरकार के विभिन्न विभाग मे नियुक्ति होना है, लेकिन सरकार इन नौकरियों पर कुण्डली मारकर बैठी हुई है ।
भाजपा न खुद नौजवानो के लिए कुछ करती है और न काम करने वाले को करने देना चाहती है, दरअसल भाजपा के नेता सच्चाई सामने आने के बाद बौखलाहट और बेचैनी में ऐसी बातें करके भ्रम फैला रहे हैं। इस तरह की बातो मे कही सच्चाई नही है ।जबकि हकीकत यह है कि बिहार में महागठबंधन की सरकार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व में लगातार नौकरियां दे रही है और रोजगार तथा नौकरियो के लिए पदों की रिक्तियों का सृजन किए जा रहे हैं आज 10459 को नियुक्ति पत्र मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं माननीय उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के कर कमलों दिया गया ।
नेताओं ने कहा कि इससे स्पष्ट हो गया कि बिहार में जब से महागठबंधन की सरकार बनी है, नौकरियों और रोजगार के प्रति महागठबंधन सरकार का जो संकल्प रहा है , उसे सरजमीन पर उतारने मे सरकार सफल रही है। जिसका प्रतिफल है कि नौजवानों के चेहरे पर खुशियां देखने को मिल रही है ।हद तो यह है कि भाजपा इस बात की की सराहना के स्थान पर युवाओं के हितों के विरुद्ध आकर खड़ी हो गई है।