ब्रेकिंग:

नोएडा पुलिस टीम ने कुख्यात गैंगस्टर अनिल दुजाना के साथी अरूण शर्मा की दो कार पुलिस ने की जब्त

अशाेेेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अपराध पर लगाम लगाने के लिए प्रदेश की पुलिस लगातार अपराधियों पर कार्रवाई कर रही है। कानपुर के आठ पुलिसकर्मियों की हत्या का मुख्य आरोपी विकास दुबे का एनकाउंटर हो गया है।

वहीं ग्रेटर नोएडा पुलिस टीम की गैंगस्टर और माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई जारी है। बादलपुर कोतवाली पुलिस ने गैंगस्टर दुजाना के एक साथी अरुण शर्मा की लाखों की संपत्ति जब्त करते हुए उसकी 2 कार कुर्क की है। यह अवैध उगाही कर दोनों कारें खरीदी गई थी।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस आयुक्त आलोक सिंह द्वारा मुख्यमंत्री के आदेश के पालन करते हुए माफियाओं, आपराधियों और उनके सहयोगियों प्रभावी अंकुश लागाए जाने के लिए गिरोहबंद व समाज विरोधी क्रियाकलाप के अधिनियम 1986 की धारा 14 में दिए गए प्रावधानों के अंन्तर्गत अपराध से अर्जित चल-अलच संपत्तियों को कुर्क किए जाने के आदेश दिए गए है।

अनिल दुजाना गैंग के सक्रिय सदस्य अरूण शर्मा ऊर्फ सोनू शर्मा की अपराध से अर्जित की गई संपत्ति को शुक्रवार को जब्त किया गया। जिसमें आई 20 हुडई कार यूपी 16 एएस 7977 और नैनो कार यूपी 16 एके 0295 की बादलपुर पुलिस ने कुर्क की हैं। आई 20 कार की कीमत 2.5 लाख और नैनो की कीमत 1 लाख बताई जा रही है।

Loading...

Check Also

राजपाल सिंह यादव पैतृक गांव सैफई में पंचतत्व में विलीन

अनुपूरक न्यूज एजेंसी, लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के चाचा जी श्री …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com