मुंबई। ‘नेटफ्लिक्स इंडिया’ ने भारत में अपने पहले रिएलटी शो ‘आईआरएल: इन रियल लव’ लाने की घोषणा की है। यह शो प्रेम संबंधों पर आधारित होगा। ‘आईआरएल: इन रियल लव’ का निर्माण ‘मोनोजीगोटिक’ के बैनर तले होगा।
डिजिटल मंच के ‘इंडियन मैचमेकिंग’, ‘लव इज़ ब्लाइंड’ और ‘टू हॉट टू हैंडल’ जैसे शो की लोक्रपियता के बाद इसकी घोषणा की गई है। ‘नेटफ्लिक्स इंडिया’ की ‘इंटरनेशन ऑरिजनल्स’ की निदेशक तान्या बामी ने कहा कि वह रिएलटली शो जगत में विस्तार करने को उत्साहित हैं।
उन्होंने कहा, ” यह अवधारणा उस समय का एक सच्चा प्रतिबिंब है, जिससे हम प्यार करते हैं और जिसमें जीते हैं। हम हर रोज जिन विकल्पों और उलझनों का अनुभव करते हैं, उन्हें शो में शामिल किया गया जाएगा। हम नेटफ्लिक्स पर कुछ असाधारण प्रेम कहानियों लाने को उत्सुक हैं।”